ETV Bharat / state

Rewari Crime News: ट्रांसफार्मर से 12.59 लाख का सामान चोरी, जांच में जुटी पुलिस - haryana crime news

रेवाड़ी शहर के औद्योगिक कस्बे बावल में ट्रांसफार्मर (Transformer thief gang active in Rewari) से लाखों का सामान चोरी हो गया. बिजली सप्लाई बाधित होने पर इस वारदात के बारे में पता चला.

7
7
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 4:45 PM IST

रेवाड़ी: शहर के औद्योगिक कस्बे बावल में बिजली के ट्रांसफॉर्मर से चोर 12.59 लाख का सामान चोरी कर ले गए. बिजली आपूर्ति बाधित हुई तो निगम को इस घटना के बारे में पता चला. निगम के अधिकारियों की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. बिजली निगम को क्षेत्र की आपूर्ति ठप होने पर वारदात के बारे में जानकारी मिलती है. पुलिस अभी तक ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह (Transformer thief gang active in Rewari) का सुराग नहीं लगा पाई है.

जानकारी के अनुसार दक्षिणी हरियाणा बिजली निगम द्वारा बावल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनियों को बिजली आपूर्ति के लिए 650 किलोवॉट का ट्रांसफॉर्मर लगाया हुआ है. रात को चोरों ने बिजली आपूर्ति बाधित कर दी और ट्रांसफॉर्मर से क्वाइल व अन्य सामान चोरी कर ले गए. निगम के अनुसार ट्रांसफार्मर से 12 लाख 59 हजार 493 रुपए का सामान चोरी हुआ है. बावल बिजली निगम के एसडीओ हेमंत कुमार की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: रेवाड़ी में ज्वेलरी की दुकान से चोरी, बेखौफ चोर ने सोने चांदी के गहने पार किए, मामला दर्ज

ट्रांसफॉर्मर से सामान चोरी होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 के पूरे एरिया की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बिजली आपूर्ति ठप होने पर जब निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला. ऐसे में निगम ने अन्य क्षेत्र से औद्योगिक इकाइयों को बिजली सप्लाई शुरू की. चोरों के बारे में अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है. सर्दी शुरू होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की कई वारदात हो चुकी है. गांव बैरियावास, धारूहेड़ा, रोहड़ाई व कोसली क्षेत्र में भी चोर बिजली ट्रांसफॉर्मर से लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए.

रेवाड़ी: शहर के औद्योगिक कस्बे बावल में बिजली के ट्रांसफॉर्मर से चोर 12.59 लाख का सामान चोरी कर ले गए. बिजली आपूर्ति बाधित हुई तो निगम को इस घटना के बारे में पता चला. निगम के अधिकारियों की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. बिजली निगम को क्षेत्र की आपूर्ति ठप होने पर वारदात के बारे में जानकारी मिलती है. पुलिस अभी तक ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह (Transformer thief gang active in Rewari) का सुराग नहीं लगा पाई है.

जानकारी के अनुसार दक्षिणी हरियाणा बिजली निगम द्वारा बावल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनियों को बिजली आपूर्ति के लिए 650 किलोवॉट का ट्रांसफॉर्मर लगाया हुआ है. रात को चोरों ने बिजली आपूर्ति बाधित कर दी और ट्रांसफॉर्मर से क्वाइल व अन्य सामान चोरी कर ले गए. निगम के अनुसार ट्रांसफार्मर से 12 लाख 59 हजार 493 रुपए का सामान चोरी हुआ है. बावल बिजली निगम के एसडीओ हेमंत कुमार की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: रेवाड़ी में ज्वेलरी की दुकान से चोरी, बेखौफ चोर ने सोने चांदी के गहने पार किए, मामला दर्ज

ट्रांसफॉर्मर से सामान चोरी होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 के पूरे एरिया की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बिजली आपूर्ति ठप होने पर जब निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला. ऐसे में निगम ने अन्य क्षेत्र से औद्योगिक इकाइयों को बिजली सप्लाई शुरू की. चोरों के बारे में अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है. सर्दी शुरू होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की कई वारदात हो चुकी है. गांव बैरियावास, धारूहेड़ा, रोहड़ाई व कोसली क्षेत्र में भी चोर बिजली ट्रांसफॉर्मर से लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.