रेवाड़ी: शहर में पार्किंग बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ते ही इसका विरोध भी तेज हो गया (Traders Protest In Rewari) है. सेक्टर-5 में दुकानदारों की आपत्ति के बाद आज सुबह पहले शुक्रवार को ब्रास मार्केट के दुकानदार भी विरोध में उतर आए. दुकानदारों ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इससे तो ग्राहक उनकी दुकानों में आना ही छोड़ देंगे. पार्किंग में चार्ज से बचने के लिए ग्राहक भी दूसरे बाजारों में खरीददारी के लिए जाएंगे. यहां तक कि नगर परिषद ने दुकानदारों से भी पार्किंग के नाम पर हर महीने 500 और 1000 रुपए की वसूली का फरमान सुनाया है जो कि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
पार्किंग के लिए 6 जगह निर्धारित की हुई हैं. इनमें ब्रास मार्केट में बावल रोड पर स्थित महाराणा प्रताप चौक, ब्रह्मगढ़ की ओर, फायर स्टेशन के सामने राव तुलाराम पार्क, ओल्ड कोर्ट रोड पर जेल के सामने की जगह शामिल है. अब सबसे पहले सेक्टर-5 और ब्रास मार्केट में पार्किंग शुरू करने को लेकर तैयारी की जा रही है. ब्रास मार्केट में बाकायदा टोल वसूली के लिए बूथ भी लगा दिया गया जिससे दुकानदार भड़क गए. उन्होंने कहा कि हमारी तो दुकानें यहीं है. वे दुकानों पर आने के लिए भी चार्ज क्यों दें. बता दें कि पार्किंग प्रक्रिया और विवाद साथ-साथ चल रहे हैं. दो साल से अधिकारी इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: खोरी में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव, दो गिरफ्तार और 200 के खिलाफ मामला दर्ज
द ब्रास मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से तर्क दिया गया है कि यहां पर कई तरह कोचिंग सेंटर, बैंक, बीमा दफ्तर समेत अन्य संस्थान खुले हुए हैं. यहां आने वाले लोगों के वाहन बड़ी संख्या में खड़े होते हैं जिससे जाम की स्थिति बनती है. नगर परिषद को कार्रवाई करनी है तो इन पर नियंत्रण करे. दुकानदारों का काम कोविड के चलते पहले ही प्रभावित है. वैसे भी दुकानों के पास पार्किंग स्पेस विभाग ने छोड़ा हुआ है. ऐसे में नगर परिषद का फीस वसूलना जायज नहीं है. मौके पर मॉडल टाउन थाना प्रभारी भी पहुंच गए हैं और व्यापारियों ने अभी तक बाजार बंद किया हुआ है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP