ETV Bharat / state

रोशनदान को तोड़कर दुकान में घुसा चोर, 36 हजार की नोटों की माला पर किया हाथ साफ - रेवाड़ी में चोरी

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में चोर ने एक दुकान में लगे रोशनदान को तोड़कर 36 हजार रुपए की नोटों की माला चोरी कर (Theft case in rewari) ली. वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

theft in rewari shop
रेवाड़ी में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद.
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 4:54 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में चोर ने एक दुकान में लगे रोशनदान को तोड़कर 36 हजार रुपए की नोटों की माला चोरी कर ली. दुकान में हुई चोरी की यह वारदात CCTV कैमरे (Rewari theft CCTV video) में कैद हो गई, जिसमें एक चोर वारदात को अंजाम देता हुआ साफ नजर आ रहा है. बावल थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बावल के मोहल्ला हसनपुरा निवासी जसबीर कुमार ने शहर के मेन बाजार स्थित छोटूराम चौक नानक जनरल स्टोर के नाम से दुकान खोली हुई है. बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह उसने दुकान खोली तो दुकान के पीछे रोशनदान में लगी (Theft case in rewari) जाली टूटी हुई थी. साथ ही सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था.

रेवाड़ी में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद.

जसबीर ने जब दुकान में रखा सामान चैक किया तो वहां रखी नोटो की माला गायब मिली. जसबीर ने बताया कि चोर 11 हजार रुपए की एक माला, 1100 की 2 माला, 500 रुपए की एक माला, 250 रुपए की 2 माला, 21 हजार की एक माला, 100 की 2 माला और दुकान के गल्ले में रखे 10-10 के लगभग एक हजार रुपए के नोट (theft in rewari) चोरी मिले. जसबीर ने चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी.

सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे (rewari theft CCTV video) में चोर वारदात को अंजाम देता नजर आ रहा है. बावल पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर चोर की पहचान शुरू कर दी है. साथ ही जसबीर की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से ज्यादा जहरीली हुई फरीदाबाद की हवा, AQI पहुंचा 400 के करीब

ये भी पढ़ें: चोरों ने शादी वाले घर को बनाया निशाना, लाखों के गहनों और कैश पर किया हाथ साफ

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में चोर ने एक दुकान में लगे रोशनदान को तोड़कर 36 हजार रुपए की नोटों की माला चोरी कर ली. दुकान में हुई चोरी की यह वारदात CCTV कैमरे (Rewari theft CCTV video) में कैद हो गई, जिसमें एक चोर वारदात को अंजाम देता हुआ साफ नजर आ रहा है. बावल थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बावल के मोहल्ला हसनपुरा निवासी जसबीर कुमार ने शहर के मेन बाजार स्थित छोटूराम चौक नानक जनरल स्टोर के नाम से दुकान खोली हुई है. बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह उसने दुकान खोली तो दुकान के पीछे रोशनदान में लगी (Theft case in rewari) जाली टूटी हुई थी. साथ ही सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था.

रेवाड़ी में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद.

जसबीर ने जब दुकान में रखा सामान चैक किया तो वहां रखी नोटो की माला गायब मिली. जसबीर ने बताया कि चोर 11 हजार रुपए की एक माला, 1100 की 2 माला, 500 रुपए की एक माला, 250 रुपए की 2 माला, 21 हजार की एक माला, 100 की 2 माला और दुकान के गल्ले में रखे 10-10 के लगभग एक हजार रुपए के नोट (theft in rewari) चोरी मिले. जसबीर ने चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी.

सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे (rewari theft CCTV video) में चोर वारदात को अंजाम देता नजर आ रहा है. बावल पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर चोर की पहचान शुरू कर दी है. साथ ही जसबीर की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से ज्यादा जहरीली हुई फरीदाबाद की हवा, AQI पहुंचा 400 के करीब

ये भी पढ़ें: चोरों ने शादी वाले घर को बनाया निशाना, लाखों के गहनों और कैश पर किया हाथ साफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.