रेवाड़ी: जिला रेवाड़ी में इन दिनों चोरों का कहर लगातार बढ़ता जा (Incidents of theft in Rewari) रहा है. सोमवार देर रात रेवाड़ी के पुरुषोत्तमपुर गांव में रिटायर्ड सैनिक के घर में सेंध लगाकर चोरों ने चोरी कर ली. बावल क्षेत्र के शाहपुर गांव में हुई चोरी में चोरों ने नगदी और जेवरात पर अपना हाथ साफ कर लिया. फिलहाल, जाटूसना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चोरों ने रिटायर्ड नौसैनिक के घर से 15 हजार कैश, सोने के आभूषण और अन्य सामान चोरी कर ले (Theft in Rewari) गए. जाटूसाना थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाले बलवंत राय नेवी से रिटायर्ड होने के बाद गुरुग्राम के न्यू पालम विहार एरिया की निहाल कॉलोनी में रहते हैं. बलवंत राय तीन महीने बाद पुरुषोत्तमपुर पहुंचे तो उन्हें अपने घर के बाहर लगे जंगले की जाली टूटी मिली.
घर के अंदर जाते ही उनके होश उड़ गए. उन्होंने कमरे चेक किए तो सारा सामान बिखरा मिला. साथ ही घर में रखे 15 हजार रुपए कैश, सोने की चैन और अन्य आभूषण के साथ ही अन्य सामान गायब मिला. बलवंत राय ने अपने स्तर पर पहले गांव में पता किया और फिर पुलिस को सूचना (Theft in retired soldier house in Rewari) दी. जाटूसाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और चोरी का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-रेवाड़ी की कोविड जेल से फरार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार