ETV Bharat / state

राजस्थान रोडवेज बस में यात्री का बैग चोरी, ढाई लाख के गहने और कीमती सामान ले उड़ा चोर, सीसीटीवी कैद वारदात - राजस्थान रोडवेज बस में चोरी

Theft in bus in Rewari: रेवाड़ी में बस में चोरी का मामला सामने आया है. खबर है कि राजस्थान रोडवेज की बस से चोर ने अनुराग नाम के शख्स का बैग चुरा लिया. अनुराग के मुताबिक बैग में नकदी और करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण थे. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

Theft in bus in Rewari
Theft in bus in Rewari
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2023, 1:32 PM IST

रेवाड़ी: राजस्थान रोडवेज बस में एक यात्री का बैग चुराने की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि बैग में ढाई लाख रुपये गहने थे. बैग चुराने की पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में शख्स गहनों से भरा बैग चुराता नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के जिला फर्रुखाबाद के फतेहपुर परिडली गांव का निवासी अनुराग मिश्रा रेवाड़ी के बावल आईएमटी स्थित एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है. वो झाबुआ रोड पर किराये के मकान में परिवार के साथ रहते हैं. कुछ दिन के लिए वो अपने घर यूपी गए हुए थे. पत्नी और बच्चों के साथ घर से वापस लौटकर वो गुरुग्राम पहुंचे. यहां से वो रेवाड़ी के बावल जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की एक बस में सवार हो गए.

अनुराग ने बताया कि मैंने अपना सारा सामान बैग आदि अपने ठीक सामने रखा था, लेकिन बस कंडक्टर धर्मबीर ने बैग को पीछे वाली सीट के नीचे रख दिया. इसके बाद चोर उसके काले रंग के बैग को खिसकाकर दरवाजे के पास रख लिया. जैसे ही बस धारूहेड़ा बस स्टैंड पर पहुंची, तो शातिर नीचे उतरा और दरवाजे पर रखा बैग किसी दूसरी सवारी से पकड़ाने को कह दिया. सवारी को भी ये लगा कि बैग इसी का होगा. इसलिए उसने बैग चोर को दे दिया.

अनुराग की शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. धारूहेड़ा थाना प्रभारी ने बताया है कि एक सूचना मिली थी कि राजस्थान रोडवेज बस से एक यात्री का बैग चोरी हो गया और बैग में रुपए और लाखों रुपए के जेवरात थे. पुलिस ने बस में लगा सीसीटीवी चेक किया, तो उसमें एक यात्री अपने हाथ से बैग को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. उसकी गोद में एक बच्चा भी है. बैग में करीब ढाई लाख रुपये की कीमत के गहने थे.

अनुराग ने पुलिस को बताया है कि उसके बैग में 2 सोने की व 3 चांदी की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने के 2 टोप्स, 6 चांदी के बिछुए, एक चैन व एक जोड़ी पायल चांदी, महंगी साड़ी, बच्चों के कपड़े और 1 किलोग्राम देसी घी था. सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है. धारूहेड़ा थाना प्रभारी के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर बैग की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में हेड कांस्टेबल को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये ऐंठे, महिला और उसके जीजा के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें- पानीपत में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार, 6 देसी पिस्तौल, 5 मैग्जीन और 4 जिंदा रौंद बरामद

रेवाड़ी: राजस्थान रोडवेज बस में एक यात्री का बैग चुराने की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि बैग में ढाई लाख रुपये गहने थे. बैग चुराने की पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में शख्स गहनों से भरा बैग चुराता नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के जिला फर्रुखाबाद के फतेहपुर परिडली गांव का निवासी अनुराग मिश्रा रेवाड़ी के बावल आईएमटी स्थित एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है. वो झाबुआ रोड पर किराये के मकान में परिवार के साथ रहते हैं. कुछ दिन के लिए वो अपने घर यूपी गए हुए थे. पत्नी और बच्चों के साथ घर से वापस लौटकर वो गुरुग्राम पहुंचे. यहां से वो रेवाड़ी के बावल जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की एक बस में सवार हो गए.

अनुराग ने बताया कि मैंने अपना सारा सामान बैग आदि अपने ठीक सामने रखा था, लेकिन बस कंडक्टर धर्मबीर ने बैग को पीछे वाली सीट के नीचे रख दिया. इसके बाद चोर उसके काले रंग के बैग को खिसकाकर दरवाजे के पास रख लिया. जैसे ही बस धारूहेड़ा बस स्टैंड पर पहुंची, तो शातिर नीचे उतरा और दरवाजे पर रखा बैग किसी दूसरी सवारी से पकड़ाने को कह दिया. सवारी को भी ये लगा कि बैग इसी का होगा. इसलिए उसने बैग चोर को दे दिया.

अनुराग की शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. धारूहेड़ा थाना प्रभारी ने बताया है कि एक सूचना मिली थी कि राजस्थान रोडवेज बस से एक यात्री का बैग चोरी हो गया और बैग में रुपए और लाखों रुपए के जेवरात थे. पुलिस ने बस में लगा सीसीटीवी चेक किया, तो उसमें एक यात्री अपने हाथ से बैग को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. उसकी गोद में एक बच्चा भी है. बैग में करीब ढाई लाख रुपये की कीमत के गहने थे.

अनुराग ने पुलिस को बताया है कि उसके बैग में 2 सोने की व 3 चांदी की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने के 2 टोप्स, 6 चांदी के बिछुए, एक चैन व एक जोड़ी पायल चांदी, महंगी साड़ी, बच्चों के कपड़े और 1 किलोग्राम देसी घी था. सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है. धारूहेड़ा थाना प्रभारी के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर बैग की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में हेड कांस्टेबल को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये ऐंठे, महिला और उसके जीजा के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें- पानीपत में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार, 6 देसी पिस्तौल, 5 मैग्जीन और 4 जिंदा रौंद बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.