ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बीजेपी नेता के घर में चोरी, 2 लाख रुपये कैश लेकर नर्सिंग अटेंडेंट फरार - धारूहेड़ा पुलिस थाने

हरियाणा के रेवाड़ी में बीजेपी नेता के घर चोरी का मामला सामने आया है. औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवरतन सिंह के घर से नर्सिंग स्टाफ 2 लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गया. आरोपी नर्सिंग स्टाफ को दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी के जरिए हायर किया गया था. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. (Theft in BJP leader house in Rewari)

Theft in BJP leader house in Rewari
रेवाड़ी में बीजेपी नेता के घर चोरी
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 10:00 AM IST

रेवाड़ी: जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. जिले के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में बुजुर्ग बीजेपी नेता शिवरतन सिंह के घर में चोरी की घटना सामने आई है. बीजेपी नेता के घर में तैनात नर्सिंग अटेंडेंट 2 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गया है. (Theft in BJP leader house in Rewari)

धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-8 स्थित बड़ी हवेली निवासी शिवरतन सिंह (उम्र- 90 वर्ष) बीजेपी के काफी पुराने नेता हैं. फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. ऐसे में शिवरतन सिंह के बेटे शिवदीप सिंह ने दिल्ली की एक प्राइवेट एजेंसी से अपने पिता की देखभाल के लिए नर्सिंग अटेंडेंट हायर किया था. कंपनी ने 22 सितंबर को पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी के रहने वाले शिवम को बतौर नर्सिंग अटेंडेंट भेजा था. शिवदीप सिंह ने बताया कि बीती रात वह बगैर बताए रात के अंधेरे में घर से भाग गया. इसके बाद सुबह उसके फोन पर संपर्क किया तो स्विच ऑफ मिला.

शिवदीप ने घटना की जानकारी एजेंसी को दी, लेकिन एजेंसी का भी उससे संपर्क नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि नर्सिंग स्टाफ के फरार होने पर घर में अलमारी चेक किया गया तो अलमारी में रखे 2 लाख रुपये गायब थे. उन्होंने बताया कि ये पैसे गेहूं बेचकर रखे गए थे. इसके बाद उन्होंने फौरनी इसकी शिकायत धारूहेड़ा पुलिस थाने में कराई. पुलिस ने आरोपी शिवम के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. (Theft incident in Rewari )

बता दें कि भाजपा नेता शिवरतन रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र (Rewari Assembly Constituency) से चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि उनके बेटे शिवदीप ने पिछले साल हुए धारूहेड़ा नगर पालिका के चुनाव में चेयरमैन के लिए ताल ठोकी थी, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली. धारूहेड़ी की हवेली में भाजपा नेता शिवरतन और उनकी पत्नी रहते हैं. चोरी के बाद पुलिस हवेली में जांच के लिए पहुंची. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर दीपक टीनू के मौसेरे भाई समेत तीन को पुलिस ने पकड़ा, चोरी की बाइक व हथियार बरामद

रेवाड़ी: जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. जिले के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में बुजुर्ग बीजेपी नेता शिवरतन सिंह के घर में चोरी की घटना सामने आई है. बीजेपी नेता के घर में तैनात नर्सिंग अटेंडेंट 2 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गया है. (Theft in BJP leader house in Rewari)

धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-8 स्थित बड़ी हवेली निवासी शिवरतन सिंह (उम्र- 90 वर्ष) बीजेपी के काफी पुराने नेता हैं. फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. ऐसे में शिवरतन सिंह के बेटे शिवदीप सिंह ने दिल्ली की एक प्राइवेट एजेंसी से अपने पिता की देखभाल के लिए नर्सिंग अटेंडेंट हायर किया था. कंपनी ने 22 सितंबर को पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी के रहने वाले शिवम को बतौर नर्सिंग अटेंडेंट भेजा था. शिवदीप सिंह ने बताया कि बीती रात वह बगैर बताए रात के अंधेरे में घर से भाग गया. इसके बाद सुबह उसके फोन पर संपर्क किया तो स्विच ऑफ मिला.

शिवदीप ने घटना की जानकारी एजेंसी को दी, लेकिन एजेंसी का भी उससे संपर्क नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि नर्सिंग स्टाफ के फरार होने पर घर में अलमारी चेक किया गया तो अलमारी में रखे 2 लाख रुपये गायब थे. उन्होंने बताया कि ये पैसे गेहूं बेचकर रखे गए थे. इसके बाद उन्होंने फौरनी इसकी शिकायत धारूहेड़ा पुलिस थाने में कराई. पुलिस ने आरोपी शिवम के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. (Theft incident in Rewari )

बता दें कि भाजपा नेता शिवरतन रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र (Rewari Assembly Constituency) से चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि उनके बेटे शिवदीप ने पिछले साल हुए धारूहेड़ा नगर पालिका के चुनाव में चेयरमैन के लिए ताल ठोकी थी, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली. धारूहेड़ी की हवेली में भाजपा नेता शिवरतन और उनकी पत्नी रहते हैं. चोरी के बाद पुलिस हवेली में जांच के लिए पहुंची. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर दीपक टीनू के मौसेरे भाई समेत तीन को पुलिस ने पकड़ा, चोरी की बाइक व हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.