ETV Bharat / state

रेवाड़ी में चोरों ने घर में लगाई सेंध, लाखों का सामान लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद वारदात - Rewari theft news

रेवाड़ी में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा. जिले में एक महीने के भीतर चोरी की दूसरी वारदात सामने आई है. पुलिस प्रशासन का ढीला रवैया देखते हुए ग्रामीणों ने SP को ज्ञापन सौंपा है.

theft case in Rewari Village Babadoli
रेवाड़ी में एक महीने के भीतर चोरी की दूसरी वारदात
author img

By

Published : May 18, 2023, 6:28 PM IST

रेवाड़ी में एक महीने के भीतर चोरी की दूसरी वारदात

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. गांव बाबडोली रेवाड़ी में घर में चोरी की घटना सामने आई है. जहां चोर घर के कीमती सामान के साथ दस लाख रुपये के गहने लेकर भी फरार हो गए. इसकी शिकायत जाटूसना थाना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने वीरवार को रेवाड़ी के जिला सचिवालय पहुंचे एसपी दीपक सहारण को एक मांग पत्र भी सौंपा है. उन्होंने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने चोरी की घटना के बारे में बताया कि देर रात चोर रामपाल के घर में घुस गए और परिवार के सदस्य जिस कमरे में सोए हुए थे. इस दौरान चोरों ने उनके कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी. जिसके बाद चोर अपने काम में लगे रहे. घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा अन्य कीमती सामान भी साथ ले गए. घर में रखा 10 लाख रुपये का सोना-चांदी भी लेकर फरार हो गए. परिवार को सुबह पता चला जब उनके गेट में कुंडी लगी हुई थी.

उन्होंने इसकी सूचना अपने आस-पास के पड़ोसियों को दी. मौके पर पहुंचे पड़ोसी ने मकान की कुड़ी को खोला और जब देखा तो पूरे घर में सामान बिखरा हुआ था. बाहर लगे सीसीटीवी को चेक किया गया. जिसमें चोर भागते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि 20 मार्च को भी गांव में चोरी हुई थी. चोर चोर घर को निशाना बनाते हुए करीब 30 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में व्यापारी की पिटाई का मामला: सामने आया सीसीटीवी फुटेज, ईंट से किया हमला

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस की ढीली कार्रवाई से परेशान ग्रामीणों ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है. वहीं, एसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा और सारा सामान भी बरामद कर लिया जाएगा. चोरी की वारदात से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

रेवाड़ी में एक महीने के भीतर चोरी की दूसरी वारदात

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. गांव बाबडोली रेवाड़ी में घर में चोरी की घटना सामने आई है. जहां चोर घर के कीमती सामान के साथ दस लाख रुपये के गहने लेकर भी फरार हो गए. इसकी शिकायत जाटूसना थाना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने वीरवार को रेवाड़ी के जिला सचिवालय पहुंचे एसपी दीपक सहारण को एक मांग पत्र भी सौंपा है. उन्होंने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने चोरी की घटना के बारे में बताया कि देर रात चोर रामपाल के घर में घुस गए और परिवार के सदस्य जिस कमरे में सोए हुए थे. इस दौरान चोरों ने उनके कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी. जिसके बाद चोर अपने काम में लगे रहे. घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा अन्य कीमती सामान भी साथ ले गए. घर में रखा 10 लाख रुपये का सोना-चांदी भी लेकर फरार हो गए. परिवार को सुबह पता चला जब उनके गेट में कुंडी लगी हुई थी.

उन्होंने इसकी सूचना अपने आस-पास के पड़ोसियों को दी. मौके पर पहुंचे पड़ोसी ने मकान की कुड़ी को खोला और जब देखा तो पूरे घर में सामान बिखरा हुआ था. बाहर लगे सीसीटीवी को चेक किया गया. जिसमें चोर भागते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि 20 मार्च को भी गांव में चोरी हुई थी. चोर चोर घर को निशाना बनाते हुए करीब 30 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में व्यापारी की पिटाई का मामला: सामने आया सीसीटीवी फुटेज, ईंट से किया हमला

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस की ढीली कार्रवाई से परेशान ग्रामीणों ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है. वहीं, एसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा और सारा सामान भी बरामद कर लिया जाएगा. चोरी की वारदात से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.