ETV Bharat / state

आतंकी हमले की बड़ी वजह देश की नाकारा और निक्कमी अफसरशाही, सरकार नहीं जागी तो हमले जारी रहेंगे- तेज बहादुर - आतंकी हमला

आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में पेंशन और शहीद का दर्जा दिया जाता है. तेज बहादुर ने पेरामिल्ट्री को पैंशन और शहीद का दर्जा देने की मांग की.

तेज बहादुर, पूर्व सैनिक
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 11:25 PM IST

रेवाड़ी: BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर ने कहा कि मैं आतंकी हमले से आहत हूं. उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को कठघरे में खड़ा किया. कड़े शब्दों में पूर्व सैनिक ने कहा कि अब निंदा नहीं बदला चाहिए.


उन्होंने कहा कि अगर एजेंसियां सतर्क होकर अपनी ड्यूटी करती तो वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. लेकिन विस्फोटक से भरी कार ने अपनी कायराना हरकत को अंजाम दे दिया. हमारे देश के पास बहुत सी सुरक्षा एजेंसियां और भारी मात्रा में हथियार होते हुए भी ये शर्मनाक घटना हुई.

Tej Bahadur
तेज बहादुर, पूर्व सैनिक
undefined


आतंकी हमले का सबसे बड़ा कारण उन्होंने देश की गंदी राजनीति को बताया. उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदार सेना की नकारा और निक्कमी अफसरशाही है. ये हमला कोई आखिरी नहीं है, अगर सरकार नहीं जागी तो और भी हमले जारी रहेंगे.


उन्होंने कहा कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में पेंशन और शहीद का दर्जा दिया जाता है. तेज बहादुर ने पेरामिल्ट्री को पैंशन और शहीद का दर्जा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि नेता देश को लूट-लूटकर खा रहे हैं. जो एक बार विधायक और सांसद बनता है उस नेता को पेंशन देने का प्रावधान हमारे देश में है. लेकिन जवान को नहीं.

रेवाड़ी: BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर ने कहा कि मैं आतंकी हमले से आहत हूं. उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को कठघरे में खड़ा किया. कड़े शब्दों में पूर्व सैनिक ने कहा कि अब निंदा नहीं बदला चाहिए.


उन्होंने कहा कि अगर एजेंसियां सतर्क होकर अपनी ड्यूटी करती तो वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. लेकिन विस्फोटक से भरी कार ने अपनी कायराना हरकत को अंजाम दे दिया. हमारे देश के पास बहुत सी सुरक्षा एजेंसियां और भारी मात्रा में हथियार होते हुए भी ये शर्मनाक घटना हुई.

Tej Bahadur
तेज बहादुर, पूर्व सैनिक
undefined


आतंकी हमले का सबसे बड़ा कारण उन्होंने देश की गंदी राजनीति को बताया. उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदार सेना की नकारा और निक्कमी अफसरशाही है. ये हमला कोई आखिरी नहीं है, अगर सरकार नहीं जागी तो और भी हमले जारी रहेंगे.


उन्होंने कहा कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में पेंशन और शहीद का दर्जा दिया जाता है. तेज बहादुर ने पेरामिल्ट्री को पैंशन और शहीद का दर्जा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि नेता देश को लूट-लूटकर खा रहे हैं. जो एक बार विधायक और सांसद बनता है उस नेता को पेंशन देने का प्रावधान हमारे देश में है. लेकिन जवान को नहीं.


Download link 

https://we.tl/t-jbvRU7cmvX

BSF जवान तेज बहादुर का बयान: सुरक्षा एजेंसियों पर उठाए सवाल
बोले: जवानों पर हुए हमले से बहुत आहत हूँ,,,,
सुरक्षा में चूक बनी हमले की  मुख्य वजह,,
हमारे अफ़सरशाही नकारा और निककमें है,,
यह कोई आख़री हमला नही, हमलें अभी और होंगे,,
इनको रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना होने की जरूरत
मीडिया में जवानों को शहीद बोला जा रहा है लेकिन,,
CRPF में कोई शहीद नही माना जाता, पेंशन पहले ही बंद कर चुकी है सरकार
ख़राब खाने को लेकर चर्चा में आया था पूर्व BSF जवान तेज बहादुर
रेवाड़ी, 16 फ़रवरी।
सभी देशवासियों को जय हिंद करने के बाद पूर्व BSF जवान तेज बहादुर  ने कहा जवानों पर हुए हमले से बहुत आहत हूं,,,,उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कश्मीर में इतनी सुरक्षा एजेंसियां होते हुए इतनी बड़ी घटना हो गई जिसमें CRPF के 40 जवान कुर्बान हो गए। अगर एजेंसियां सतर्क होकर अपनी ड्यूटी करती तो वहां परिंदा भी पर नही मार सकता था लेकिन एक विस्फोटक से भरी कार ने अपनी कायराना हरकत को अंजाम दे दिया। हमारे देश के पास बहुत सी सुरक्षा एजेंसियां और भारी मात्रा में हथियार होते हुए भी यह शर्मनाक घटना हुई जो नही होनी चाहिए थी। इसके लिए सबसे बड़ा कारण हमारे देश की गंदी राजनीति है। सेना की नकारा और निक्कमी अफसरशाही है। यह हमला कोई आख़री हमला नही है, अगर सरकार नही जागती है तो हमले अभी और भी हो सकते है। अभी कुछ समय पहले जवान नरेंद्र को बड़ी बेरहमी से मारा गया था। जिसकी हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने कड़े शब्दों में निंदा करने के साथ ही बदला लेने की बात भी कही थी। लेकिन कुछ समय बीतने के बाद ही हम भी भूल गए और सरकार भी, उसी की वजह से पाकिस्तान की हिम्मत बार-बार बढ़ती गई और वह हमले करता गया। इन सबका समाधान युद्ध भी नही है क्योंकि पाकिस्तान से तीन बार युद्ध कर चुके है, उससे कुछ हांसिल नही हुआ। इसके लिए हमारी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आर्मी, नेवी और एयरफ़ोर्स में पैंशन और शहीद का दर्ज़ा दिया जाता है। तेज बहादुर ने पेरामिल्ट्री को पैंशन और शहीद का दर्ज़ा देने की मांग करते हुए कहा कि नेता देश को लूट-लूटकर खा रहे है। जो एक बार विधायक और सांसद बनता है उस नेता को पैंशन देने का प्रावधान हमारे देश में है लेकिन जवान को नही है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप एक बार सर्जिकल स्ट्राइक करके उसे गिनवा रहे हो लेकिन उसके बाद कितने हमले हुए उनको भी तो गिनवाओं। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब तक देश पर इतने हमले हो चुके है। 2014 में 6, 2015 में 3, 2016 में 4, 2017 में 2, 2018 में 4 और अब 2019 में जो हुआ आप सबके सामने है। निंदा और कड़ी कार्रवाई करने का झूठा आश्वासन देने से कुछ नही होगा कुछ कड़े और सख़्त निर्णय लेने होंगे नही तो बार-बार हमले होते रहेेगे और हमारे जवानों को शहादत देनी पड़ेगी। 
बाइट--तेज बहादुर, पूर्व जवान BSF।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.