रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. खबर है कि प्राइवेट स्कूल में टीचर ने बेंच पर लिटाकर छात्र को बेरहमी से डंडे से पीटा. टीचर ने आठवीं कक्षा के स्टूडेंट को बेंच पर लेटाकर 20 से 25 डंडे मारे. जिससे छात्र के शरीर पर निशान पड़ गए. जब छात्र को उठने-बैठने में दिक्कत आई, तो उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई. परिजनों ने मेडिकल करवाने के बाद पुलिस को टीचर के खिलाफ शिकायत दी.
सहारनवास गांव निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि उनका 13 साल का बेटा गांव पीथड़ावास स्थित नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं क्लास का स्टूडेंट है. 23 दिसंबर को उसका बेटा रोजाना की तरह स्कूल बस में बैठकर घर से गया था. स्कूल बस की एक सीट पहले से टूटी हुई थी, जिसे वेल्डिंग कराया हुआ था. उस पर पहले से दो बच्चे बैठे हुए थे. बस में भीड़ होने पर उनका बेटा भी इसी सीट पर बैठ गया. किसी कारणवश सीट टूट गई.
इसके बाद टीचर ने उसकी डंडे से बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित लड़का बार-बार कहता रहा कि मेरी कोई गलती नहीं है, लेकिन टीचर ने सारी बातों को अनसुना कर दिया. प्रवीण ने बताया कि उसका बेटा जब घर पहुंचा तो डरा-सहमा हुआ था. जब उन्होंने अपने बेटे के कपड़े उतरवाकर देखे, तो उसकी पीठ व शरीर के अन्य हिस्सों पर डंडे से चोट के काफी निशान मिले. इस पर उसने तुरंत फोन लगाकर टीचर ने बात की.
प्रवीण का आरोप है कि टीचर ने कहा कि हां मैंने आपके बच्चे को अच्छी तरह से खींचा है. प्रवीण ने अपने बेटे का मेडिकल करवाकर पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दी. इस पूरे मामले पर रामपुर थाना प्रभारी मुकेश चंद शर्मा ने बताया कि स्कूल द्वारा एक बच्चे की मार पिटाई करने की शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में ढाबे पर खाना खाने गये युवक की चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद से आरोपी फरार