ETV Bharat / state

रेवाड़ी: ऑनलाइन कक्षा बनी 'आफत', फंदे पर झूल गया 13 साल का मासूम छात्र - छात्र आत्महत्या टीनशेड रेवाड़ी

रेवाड़ी में करीब 13 वर्षीय छात्र ऑनलाइन कक्षा लेने के लिए छत पर गया था लेकिन काफी देर तक नीचे नहीं आया तो मां ने ऊपर जाकर देखा तो टीनशेड से लटका मिला.

रेवाड़ी
फंदे पर लटका मिला 13 वर्षीय छात्र
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 9:11 AM IST

रेवाड़ी: जिले के विजय नगर में करीब 13 वर्षीय छात्र ने अपने ही घर की छत पर टीन शेड पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र सातवीं क्लास का स्टूडेंट था. बताया जा रहा है छात्र ऑनलाइन कक्षा लेने के लिए छत पर गया था. लेकिन काफी देर तक नीचे नहीं आया तो मां ने ऊपर जाकर देखा तो वो टीनशेड से लटका मिला. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार विजय नगर निवासी ओमप्रकाश मानेसर स्थित कंपनी में ड्यूटी पर गया था. उसकी पत्नी और 13 वर्षीय बेटा लक्ष्य घर पर थे. लक्ष्य ने अपनी मां को बताया कि उसकी ऑनलाइन क्लास हैं और वो छत पर पढ़ाई करेगा.

फंदे पर लटका मिला 13 वर्षीय छात्र , देखें वीडियो

लक्ष्य पढ़ने के लिए छत पर चला गया. करीब डेढ़ घंटे तक लक्ष्य वापस नहीं आया तो लक्ष्य की मां छत पर पहुंची. जहां छत पर बने टीन शेड में रस्सी के फंदे से लक्ष्य लटका हुआ था. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और लक्ष्य को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची. मॉडल टाउन पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हैं. सूत्रों के अनुसार बच्चे के पब्जी गेम खेलने की बात भी सामने आई है लेकिन अभी पुलिस और परिवार की तरफ से इसको लेकर पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-जेजेपी की नई कार्यकारिणी की पहली सूची जारी, दुष्यंत चौटाला बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष

रेवाड़ी: जिले के विजय नगर में करीब 13 वर्षीय छात्र ने अपने ही घर की छत पर टीन शेड पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र सातवीं क्लास का स्टूडेंट था. बताया जा रहा है छात्र ऑनलाइन कक्षा लेने के लिए छत पर गया था. लेकिन काफी देर तक नीचे नहीं आया तो मां ने ऊपर जाकर देखा तो वो टीनशेड से लटका मिला. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार विजय नगर निवासी ओमप्रकाश मानेसर स्थित कंपनी में ड्यूटी पर गया था. उसकी पत्नी और 13 वर्षीय बेटा लक्ष्य घर पर थे. लक्ष्य ने अपनी मां को बताया कि उसकी ऑनलाइन क्लास हैं और वो छत पर पढ़ाई करेगा.

फंदे पर लटका मिला 13 वर्षीय छात्र , देखें वीडियो

लक्ष्य पढ़ने के लिए छत पर चला गया. करीब डेढ़ घंटे तक लक्ष्य वापस नहीं आया तो लक्ष्य की मां छत पर पहुंची. जहां छत पर बने टीन शेड में रस्सी के फंदे से लक्ष्य लटका हुआ था. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और लक्ष्य को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची. मॉडल टाउन पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हैं. सूत्रों के अनुसार बच्चे के पब्जी गेम खेलने की बात भी सामने आई है लेकिन अभी पुलिस और परिवार की तरफ से इसको लेकर पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-जेजेपी की नई कार्यकारिणी की पहली सूची जारी, दुष्यंत चौटाला बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.