रेवाड़ी: हरियाणा राज्य सहकारी बैंक की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन रेवाड़ी के लोक निर्माण विश्राम गृह में किया गया. जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव ने की. इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए. इनमें विशेष तौर से प्रदेश की सभी पैक को कंप्यूटराइजेशन करना एवं जिलों के बैंकों का स्वरूप कमर्शियल बैंक में बदलने पर विशेष फोकस किया गया.
चेयरमैन अरविंद यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अभी तक जिला स्तर पर सेवाएं दे रहे केंद्रीय सहकारी बैंक एवं टैक्स को पॉलिटिकल बैंक के नजर से देखा जाता है. इस मानसिकता को हर हालत में खत्म करना होगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास युवा बैंक अधिकारियों की टीम है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में ग्रामीण पृष्ठभूमि का हमारा सबसे बड़ा नेटवर्क है. जिस की ताकत को समझना होगा.
उन्होंने कहा कि हम टैक्स की कार्यशैली को बदलने जा रहे हैं. जिस तरह देश के बड़े बैंकों में उपभोक्ताओं के लिए लोकल एयरटेल डिजिटल लेनदेन की सुविधाएं हैं. उन्होंने कहा कि हम पैक्स स्तर पर ये सेवाएं देंगे. इसमें विशेष तौर से गांव स्तर पर डेयरी स्थापित की जाएंगी. इसके लिए पशुपालकों को पंचायती जमीन लीज पर दिलाकर सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. इतना ही नहीं उनके दूध को खरीदने की व्यवस्था के लिए हम विटा से एग्रीमेंट करेंगे.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव: मतगणना के लिए लगाई जाएंगी 14 टेबल, 20 राउंड में पूरी होगी
अरविंद यादव ने कहा कि जिस गांव में सीएससी सेंटर नहीं है. वहां युवाओं को सेंटर खोलने के लिए जरूरी आवश्यक सामान खरीदने के लिए हमारे बैंक द्वारा उन्हें ऋण मुहैया कराया जाएगा. किसानों को अपने गांव में छोटे-छोटे वेयर हाउस खोलने के लिए सस्ती दरों पर ऋण देंगे.