रेवाड़ी: लेह लद्दाख में हुए एक बंकर ब्लास्ट में रतनथल गांव के रहने वाले सूबेदार शमशेर सिंह चौहान घायल हो गए. इलाज के दौरान घायल सूबेदार मेजर शमशेर सिंह चौहान शहीद हो (Rewari soldier martyred) गए. मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी की रात करीब ढाई बजे जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख में बने बंकर में अचानक सिगड़ी में आग लग गई. आग इस तरह से भड़की की वहां ब्लास्ट हो गया.
शमशेर सिंह ने अपने साथियों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर जलती सिगड़ी पर कूद पड़े. आग की वजह से वहां अचानक हुए ब्लास्ट में शमशेर सिंह चौहान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आर्मी असप्ताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने 3 जनवरी की सुबह दम तोड़ दिया.
रतनथल गांव के सरपंच जय भगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि शमशेर सिंह चौहान एक सप्ताह पहले ही सूबेदार से सूबेदार के पद पर प्रमोट हुए थे. उन्होंने बताया कि सूबेदार मेजर शमशेर सिंह चौहान के पिता भी सेना में कैप्टन रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि वह तीन बहनों के इकलौते भाई थे. सरपंच जय भगवान ने बताया कि सूबेदार मेजर शमशेर सिंह चौहान गांव में होनहार व शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे.
ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: हरियाणा के सभी जिलों में छात्राओं को मिलेगी फ्री बस सेवा
सरपंच ने बताया कि सूबेदार मेजर शमशेर सिंह चौहान की शहादत के बाद गांव ने अपना एक होनहार काबिल जवान खो दिया. जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचने में देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर गुरूवार को हवाई रास्ते से दिल्ली लाया जा रहा है. शुक्रवार सुबह सेना वाहन में दिल्ली से उनके पार्थिव शरीर को शहीद के पैतृक गांव रतनथल लाया जाएगा. शहादत के बाद गमगीन माहौल में शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारियां गांव में की जा रही है
ये भी पढ़ें-ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में रिसर्च के लिए हरियाणा में खुलेंगे पांच 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस'
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP