रेवाड़ी: लॉकडाउन के बीच हर कोई अपने अपने तरीके से कोरोना योद्धाओं के रूप में काम कर रहे चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को सम्मानित कर रहा है. इसी कड़ी में समाजसेवी केशव चौधरी ने एक रथ तैयार किया है. जिसमें पानी, शिकंजी और ओढ़ने के लिए गमछा रखा है. वहीं गरीबों के लिए राशन किट रखी है.
गुरुवार को शहर के अभय सिंह चौक से केशव चौधरी ने अपने साथियों के साथ इस रथ को शहर में रवाना किया. अभय सिंह चौक पर पुलिसकर्मियों को गमछा, सैनिटाइजर और पानी की बोतल दी. इस दौरान उन्होंने पुलिसवालों की स्क्रीनिंग भी की. वहीं शहर में घूमते हुए उन्होंने गरीबों को राशन बांटे.
समाजसेवी केशव चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश की जनता मजबूती के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ मीडियाकर्मी वो काम कर रहे है. जिससे देश की एकता और अखंता को बल मिल रहा है.
समाजसेवी केशव चौधरी ने कहा कि यह रथ उन पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और गरीबों के लिए तैयार किया है. जिन्हें आज के समय में आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि रथ में गरीबों के लिए एक किट तैयार कर रखी गई है. समें आटा, दाल, चावल, चीनी, नमक, तेल आदि सामान है. थ जहां से गुजरेगा उस रास्ते पर अगर कोई गरीब या फिर किसी ने गरीब के बारे में सूचना दी.उसके घर तक राशन की कीट पहुंचाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण रुका फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले पुल का काम