ETV Bharat / state

रेवाड़ी: श्याम बाबा की ध्वज यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब - Khatu Shyam rewari

रविवार को हजारों श्रद्धालु रेवाड़ी से खाटू श्याम और जैतपुर के लिए रवाना हुए. जिनमें महिलाओं और बच्चों की भी भारी संख्या रही. श्रद्धालु रेवाड़ी से खाटू धाम हुडिया जैतपुर जाकर ध्वज चढ़ाते हैं.

Shyam Baba mela in rewari
श्याम बाबा की ध्वज यात्रा रेवाड़ी
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 2:42 PM IST

रेवाड़ी: पीतल नगरी इन दिनों पूरी तरह से श्री श्याम के रंग में रंगी हुई है. रविवार को हजारों श्रद्धालु रेवाड़ी से खाटू श्याम और जैतपुर के लिए रवाना हुए जिनमें महिलाओं और बच्चों की भी भारी संख्या रही. युवाओं ने डीजे की धुन पर रंग गुलाल उड़ाकर खूब नृत्य किया.

ध्वजा लेकर चल रहे श्याम भक्तों के मुंह से निकलने वाले जयकारों ने माहौल को पूरी तरह भक्ति मय बना दिया. श्याम बाबा भक्तों ने जगह-जगह शिविर भी लगाए हैं, जिनमें श्रद्धालु सड़क पर खड़े होकर भक्तों को खाना पीना आदि की सेवाएं दे रहे हैं.

श्याम बाबा की ध्वज यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

झांकियां कर रही लोगों को आकर्षित

श्री कृष्ण, खाटू श्याम, शिव पार्वती आदि की झांकियां लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी. रविवार को रेवाड़ी से अधिकतर भक्त जैतपुर धाम के लिए निकले. लगभग 50 किलोमीटर का सफर भक्तों ने नाचते गाते हुए व्यतीत किया. मंदिरों में अनेक स्थानों पर चाय पानी नाश्ता खानपान की सामग्री एवं प्राथमिक उपचार की सेवाओं की भी व्यवस्था हर साल की भांति इस साल भी भक्तों के लिए की गई थीं.

श्याम भक्तों का मानना है कि खाटू वाले श्याम बाबा सभी मुरादें पूरी करते हैं. श्रद्धालु खाटू धाम श्याम बाबा के दरबार में पैदल चलकर अपनी मुरादें पूरी करने आते हैं. बता दें कि रेवाड़ी से खाटू धाम हुडिया जैतपुर जाकर ध्वज चढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

रेवाड़ी: पीतल नगरी इन दिनों पूरी तरह से श्री श्याम के रंग में रंगी हुई है. रविवार को हजारों श्रद्धालु रेवाड़ी से खाटू श्याम और जैतपुर के लिए रवाना हुए जिनमें महिलाओं और बच्चों की भी भारी संख्या रही. युवाओं ने डीजे की धुन पर रंग गुलाल उड़ाकर खूब नृत्य किया.

ध्वजा लेकर चल रहे श्याम भक्तों के मुंह से निकलने वाले जयकारों ने माहौल को पूरी तरह भक्ति मय बना दिया. श्याम बाबा भक्तों ने जगह-जगह शिविर भी लगाए हैं, जिनमें श्रद्धालु सड़क पर खड़े होकर भक्तों को खाना पीना आदि की सेवाएं दे रहे हैं.

श्याम बाबा की ध्वज यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

झांकियां कर रही लोगों को आकर्षित

श्री कृष्ण, खाटू श्याम, शिव पार्वती आदि की झांकियां लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी. रविवार को रेवाड़ी से अधिकतर भक्त जैतपुर धाम के लिए निकले. लगभग 50 किलोमीटर का सफर भक्तों ने नाचते गाते हुए व्यतीत किया. मंदिरों में अनेक स्थानों पर चाय पानी नाश्ता खानपान की सामग्री एवं प्राथमिक उपचार की सेवाओं की भी व्यवस्था हर साल की भांति इस साल भी भक्तों के लिए की गई थीं.

श्याम भक्तों का मानना है कि खाटू वाले श्याम बाबा सभी मुरादें पूरी करते हैं. श्रद्धालु खाटू धाम श्याम बाबा के दरबार में पैदल चलकर अपनी मुरादें पूरी करने आते हैं. बता दें कि रेवाड़ी से खाटू धाम हुडिया जैतपुर जाकर ध्वज चढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.