रेवाड़ी: गरीब और बेघर लोगों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए निगम की ओर से रैन बसेरे बनाए गए हैं, ताकि कड़कड़ाती ठंड में बेघर लोगों को छत का सहारा मिल सके, लेकिन रेवाड़ी में रैन बसेरा सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है.
रेवाड़ी में बंद मिले रैन बसेरे
रेवाड़ी के बस स्टैंड पर रात्रि ठहराव के लिए रैन बसेरा बनाया गया है. एक और जहां सर्दी ने अपना सितम लोगों पर ढहाना शुरू कर दिया है. उधर दूसरी तरफ इन रैन बसेरों पर ताले लटके हुए हैं. यात्रियों की माने तो प्रशासन की ओर से रात्रि ठहराव का इंतजाम करना चाहिए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है.
सड़कों पर सोने को मजबूर लोग
लोग सड़क के बीच बने डिवाइडर पर और फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं और निगम इतनी गहरी नींद में सो रहा है कि इन गरीबों की कोई चिंता ही नहीं है. यात्रियों और बाहर सोने वाले लोगों ने बताया कि निगम की ओर से अभी तक ताले खोले नहीं गए हैं. पिछली ठंड में बहुत पहले ताले खोल दिये थे. अब लोग इतनी ठंड में सड़कों पर सो रहे हैं. कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर में रैन बसेरों पर लटके हैं ताले, ठंड में सड़कों पर सोने को मजबूर बेघर लोग
यात्री होते हैं परेशान
रैन बसेरों पर लगे तालों से यहां आने वाले यात्रियों को सस्ती दरों पर रात में रुकने से वंचित हो पड़ रहा है. सरकार की ओर से मुहैया करवाई गई सुविधाओं का लोग फायदा भी नहीं उठा पा रहे और महंगे होटलों में अपनी जेब कटवाने पर मजबूर हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने नगर परिषद को इसका जिम्मा सौंपा था. लेकिन नगर परिषद अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित होते नजर आ रहे हैं.