रेवाड़ी: सुनार की दुकान में दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सर्राफा बाजार रेवाड़ी में आरोपियों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स के शोरूम में पिस्तौल के बल पर 30 लाख रुपये का सोना और 70 हजार रुपये कैश लूटा था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. दोनों ही आरोपी रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र के ओढी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल बाइक और पिस्टल को बरामद कर लिया है.
बता दें कि मॉडल टाउन के रहने वाले मनीष जैन ने रेवाड़ी शहर के सर्राफा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान की हुई है. 28 अप्रैल को वो दुकान पर अकेला था. दोपहर के समय उसके दुकान में नकाबपोश बदमाश घुस गया और पिस्टल पॉइंट पर उसकी दुकान से 30 लाख का सोना और 70 हजार रुपये कैश लूट कर फरार हो गया. लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. मनीष जैन ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी.
मौके पर डीएसपी व एसपी दीपक सहारण भी पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में भी लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया. पुलिस ने बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा. इस घटना के विरोध में रेवाड़ी शहर के व्यापारियों ने मोती चौक पर धरना भी दिया. बीजेपी नेताओं और पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना धरना खत्म कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- परिजनों ने बच्ची के शव को दफनाया, हत्या की आशंका होने पर पुलिस ने कब्र से निकाली लाश
एक ने पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और दूसरे ने बाइक के जरिए भागने में उसकी मदद की थी. पुलिस के मुताबिक जिस बाइक पर आरोपी आया था. उसपर नंबर प्लेट भी नहीं थी. रेवाड़ी डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि पुलिस ने लूटे हुए गहनों को भी बरामद कर लिया है. लूटने वाला बदमाश पेशे से ऑटो चालक है. उस पर काफी कर्ज था. कर्ज चुकाने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया. इससे पहले इस बदमाश पर किसी प्रकार का कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. कर्ज से परेशान युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. अपने दोस्त की बाइक लेकर इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.