ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सड़क हादसा: टक्कर के बाद कार में फंसी बाइक, आरोपी ने कई किलोमीटर तक घसीटा, युवक की मौत

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:36 PM IST

रेवाड़ी सड़क हादसे में बैंक कर्मचारी की मौत हो गई. खबर है कि हादसे के बाद बाइक कार के आगे फंस गई. जिसे कार चालक कई किलोमीटर तक घसीटता ले गया.

road accident in rewari
road accident in rewari

रेवाडी: नारनौल हाईवे स्थित माजरा फ्लाईओवर पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. खबर है कि यहां कार ने बाइक सवार फाइनेंस बैंक कर्मी को टक्कर मार दी. जिससे बैंक कर्मी की मौत हो गई. हैरान करने वाली बात ये है टक्कर के बाद बाइक कार में फंस गई, लेकिन आरोपी ने कार रोकने की बजाए स्पीड बढ़ा दी और लगभग 3 किलोमीटर तक वो बाइक को घसीटते हुए ले गया. सामने पुलिस देख आरोपी कार को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Rewari: खड़े ट्रक में घुसा ट्रॉला, हादसे में दोनों ड्राइवरों की मौत, 2 घायल, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

खोल थाना पुलिस को दी शिकायत में जिला महेंद्रगढ़ के गांव रामबास निवासी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि देर रात को उसे सूचना मिली थी कि उसके भाई करतार सिंह (25 वर्षीय) का एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद वो नागरिक अस्पताल पहुंचा. राजेन्द्र ने बताया कि बलवान रेवाड़ी एक फाइनेंस बैंक में काम करता था और बाइक से अप डाउन करता था.

देर रात को जब वो ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था, तो रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित माजरा फ्लाईओवर पर पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक कार में फंस गई और बलवान लहूलुहान हालात में सड़क पर गिर गया. आरोपी चालक ने कार रोकने की बजाए स्पीड और बढ़ा दी और बाइक को घसीटते हुए नारनौल की ओर फरार हो गया. राजेन्द्र का कहना है कि इस हादसे को एक अन्य बाइक सवार ने अपनी आंखों से देखा है और उसी ने 112 पर कॉल कर हादसे की सूचना दी.

ये भी पढ़ें- 12 क्लास की छात्रा ने स्कूल में की आत्महत्या, टीचर पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

सूचना मिलने के बाद काठूवास टोल के पास पुलिस मुस्तैद हो गई. पुलिस को सामने देख आरोपी चालक कार को सड़क पर ही छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने कार में फंसी बाइक को निकाला. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बलवान को अस्पताल में लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रेवाडी: नारनौल हाईवे स्थित माजरा फ्लाईओवर पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. खबर है कि यहां कार ने बाइक सवार फाइनेंस बैंक कर्मी को टक्कर मार दी. जिससे बैंक कर्मी की मौत हो गई. हैरान करने वाली बात ये है टक्कर के बाद बाइक कार में फंस गई, लेकिन आरोपी ने कार रोकने की बजाए स्पीड बढ़ा दी और लगभग 3 किलोमीटर तक वो बाइक को घसीटते हुए ले गया. सामने पुलिस देख आरोपी कार को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Rewari: खड़े ट्रक में घुसा ट्रॉला, हादसे में दोनों ड्राइवरों की मौत, 2 घायल, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

खोल थाना पुलिस को दी शिकायत में जिला महेंद्रगढ़ के गांव रामबास निवासी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि देर रात को उसे सूचना मिली थी कि उसके भाई करतार सिंह (25 वर्षीय) का एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद वो नागरिक अस्पताल पहुंचा. राजेन्द्र ने बताया कि बलवान रेवाड़ी एक फाइनेंस बैंक में काम करता था और बाइक से अप डाउन करता था.

देर रात को जब वो ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था, तो रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित माजरा फ्लाईओवर पर पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक कार में फंस गई और बलवान लहूलुहान हालात में सड़क पर गिर गया. आरोपी चालक ने कार रोकने की बजाए स्पीड और बढ़ा दी और बाइक को घसीटते हुए नारनौल की ओर फरार हो गया. राजेन्द्र का कहना है कि इस हादसे को एक अन्य बाइक सवार ने अपनी आंखों से देखा है और उसी ने 112 पर कॉल कर हादसे की सूचना दी.

ये भी पढ़ें- 12 क्लास की छात्रा ने स्कूल में की आत्महत्या, टीचर पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

सूचना मिलने के बाद काठूवास टोल के पास पुलिस मुस्तैद हो गई. पुलिस को सामने देख आरोपी चालक कार को सड़क पर ही छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने कार में फंसी बाइक को निकाला. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बलवान को अस्पताल में लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.