रेवाड़ी: कोसली कस्बे के नाहड़ रोड पर बोलेरो कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और साइकिल सवार बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. वहीं आरोपी बोलेरो समेत मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गांव झोलरी कोसली के रहने वाले 50 वर्षीय सूरजभान ने अपने गांव में ही किराना की दुकान खोली हुई है.
रोजाना की तरह वो देर रात दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. सूरजभान अपने परिवार के साथ कोसली स्टेशन के पास रहता था. घर से उसकी दुकान सफर करीब 18 किलोमीटर था. इस सफर को सूरजभान साइकिल से ही पूरा करता था. देर रात घर लौटते समय बोलेरो कार ने उसकी साइकिल को चपेट में ले लिया. जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. सुबह के वक्त लोगों ने झाड़ियों में साइकिल को पड़े हुए देखा. जब वो पास गए तो साइकिल के पास बुजुर्ग का शव भी था.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा: BMW ने एक ही परिवार के 2 लोगों को कुचला, दोनों की मौत
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों ने बताया कि देर रात से हम सूरजभान को तलाशते रहे थे, लेकिन सूरजभान का कोई भी सुराग नहीं लगा. शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि सूरजभान का शव नाहड़ रोड पर पड़ा है. वो जब मौके पर पहुंचे तो उनकी साइकिल भी टूटी हुई थी और किसी कार ने उसे टक्कर मारी हुई थी. उनके शरीर से खून भी बह रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.