ETV Bharat / state

Road Accident In Rewari: रेवाड़ी में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, सरकारी स्कूल के टीचर की मौत

Road Accident In Rewari: मंगलवार को रेवाड़ी में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में सरकारी स्कूल के टीचर की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए.

Road Accident In Rewari
Road Accident In Rewari
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 19, 2023, 1:44 PM IST

रेवाड़ी: मंगलवार को धारूहेड़ा रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों को परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में सरकारी स्कूल के टीचर की मौत हो गई. जबकि दूसरी कार का एयरबैग खुलने की वजह से ड्राइवर बच गया और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- Firing In Rewari: रेवाड़ी में फाइनेंस कर्मचारी की हत्या, बदमाशों ने पेट में मारी गोली, करीब 6 लाख रुपये लेकर फरार

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बोडिया कमालपुर गांव रेवाड़ी के अरुण कुमार कापड़ीवास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. वो स्कूल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही धारूहेड़ा भिवाड़ी हाईवे स्थित द्वारकाधीश सोसाइटी में रहते थे. अरुण कुमार अपनी i10 कार में स्कूल से द्वारकाधीश सोसाइटी स्थित फ्लैट पर जाने के लिए निकले थे.

उनकी कार के पीछे स्कूटी पर इसी सरकारी स्कूल में तैनात अध्यापक भी चल रहे थे. वो भी इसी द्वारकाधीश सोसाइटी में फ्लैट लेकर रह रहे हैं. जब अरुण ने कापड़ीवास भिवाड़ी हाईवे से अपनी कार को सर्विस लेन पर उतरा तो सामने भिवाड़ी की तरफ से एक तेज रफ्तार सफेद रंग की ब्रेजा कार आ रही थी. ब्रेजा कार ने अरुण कुमार की कार को सीधी टक्कर मार दी. हादसे में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई. ब्रेजा का एयरबैग खुल गया. जिसकी वजह से ब्रेजा चालक बच गया.

ये भी पढ़ें- Couple Assaulted Case in Sonipat: भिगान टोल प्लाजा पर दंपति से मारपीट करने का मामला, पुलिस ने 7 टोल कर्मचारियों को हिरासत में लिया

इस बीच ब्रेजा कार चालक भागने में कामयाब रहा. इस हादसे में अरुण कुमार गाड़ी में फंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई. धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कापड़ीवास भिवाड़ी बाईपास पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर होने की सूचना मिली थी. इस हादसे में एक कार चालक की मौत हुई है. दूसरा कार चालक फरार है. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रेवाड़ी: मंगलवार को धारूहेड़ा रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों को परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में सरकारी स्कूल के टीचर की मौत हो गई. जबकि दूसरी कार का एयरबैग खुलने की वजह से ड्राइवर बच गया और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- Firing In Rewari: रेवाड़ी में फाइनेंस कर्मचारी की हत्या, बदमाशों ने पेट में मारी गोली, करीब 6 लाख रुपये लेकर फरार

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बोडिया कमालपुर गांव रेवाड़ी के अरुण कुमार कापड़ीवास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. वो स्कूल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही धारूहेड़ा भिवाड़ी हाईवे स्थित द्वारकाधीश सोसाइटी में रहते थे. अरुण कुमार अपनी i10 कार में स्कूल से द्वारकाधीश सोसाइटी स्थित फ्लैट पर जाने के लिए निकले थे.

उनकी कार के पीछे स्कूटी पर इसी सरकारी स्कूल में तैनात अध्यापक भी चल रहे थे. वो भी इसी द्वारकाधीश सोसाइटी में फ्लैट लेकर रह रहे हैं. जब अरुण ने कापड़ीवास भिवाड़ी हाईवे से अपनी कार को सर्विस लेन पर उतरा तो सामने भिवाड़ी की तरफ से एक तेज रफ्तार सफेद रंग की ब्रेजा कार आ रही थी. ब्रेजा कार ने अरुण कुमार की कार को सीधी टक्कर मार दी. हादसे में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई. ब्रेजा का एयरबैग खुल गया. जिसकी वजह से ब्रेजा चालक बच गया.

ये भी पढ़ें- Couple Assaulted Case in Sonipat: भिगान टोल प्लाजा पर दंपति से मारपीट करने का मामला, पुलिस ने 7 टोल कर्मचारियों को हिरासत में लिया

इस बीच ब्रेजा कार चालक भागने में कामयाब रहा. इस हादसे में अरुण कुमार गाड़ी में फंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई. धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कापड़ीवास भिवाड़ी बाईपास पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर होने की सूचना मिली थी. इस हादसे में एक कार चालक की मौत हुई है. दूसरा कार चालक फरार है. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.