रेवाड़ी: खेत में काम करके वापस पैदल घर लौट रहे एक किसान को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्टर मार दी. इस हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ऑटो ड्राइवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बावल थाना पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- कार ने BIKE को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 युवकों की मौत, आरोपी Car ड्राइवर मौके से फरार
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव विदाबास निवासी सुरेश कुमार (उम्र 28 वर्ष) गांव अलावलपुर रोड पर पड़ने वाले खेत में काम करने के लिए गया था. उसके साथ उसके ताऊ का लड़का राजकुमार भी था. रोजाना की तरह अपने खेत से काम करके शुक्रवार सुबह वो अपने घर को लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे कुचल दिया. एक्सीडेंट में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में ट्रॉले ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल
राजकुमार ने बताया कि सुरेश कुमार आगे चल रहा था. करीब 20 फीट पीछे वो था. तभी विदावास के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से सुरेश नीचे गिर गया और ऑटो उसके ऊपर से निकल गया. ड्राइवर वाहन सहित मौके से फरार हो गया. वो घायल सुरेश को हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया एक युवक की सड़क हादसे में मौत की खबर मिली थी. मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है. जल्दी ही ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में दो ट्रालों की भिड़ंत: एक ट्राले में आग लगने से जिंदा जला क्लीनर, दूसरे ट्राले के चालक की हुई मौत