ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सड़क हादसा: दो कार आपस में टकराई, एक की मौत - राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी

वीरवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. खबर है कि गुरुवार को कोनसीवास गांव में दो कार आपस में टकरा गई.

road accident in rewari
रेवाड़ी में सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 5:05 PM IST

रेवाड़ी: वीरवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. यहां दो कारों की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई. जबकि दूसरी कार का चालक, कार समेत मौके से फरार हो गया. मॉडल टाउन थाना पुलिस रेवाड़ी सूचना मिलने पर मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बिहार का रहने वाला 35 साल का नितेश कुमार 35 राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी के पास रहता था.

वो रेवाड़ी की ही एक कंपनी में कार्यरत था. गुरुवार को वो कार से शहर की तरफ आ रहा था. कोनसीवास गांव रेवाड़ी के पास उसकी कार सामने से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई. टक्कर लगते ही उसकी स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा घुसी. हादसे में नितेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- रोहतक में शादी समारोह में आए युवकों के 2 गुट भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे, 2 युवक घायल

मॉडल टाउन थाना पुलिस रेवाड़ी ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जांच अधिकारी के मुताबिक दूसरी कार का ड्राइवर मौके से कार समेत फरार है. जिसे पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी. जांच अधिकारी ने बताया कि टक्कर लगने के बाद एक कार पेड़ से जा टकराई. शायद इसी वजह से युवक की मौत हुई है. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

रेवाड़ी: वीरवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. यहां दो कारों की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई. जबकि दूसरी कार का चालक, कार समेत मौके से फरार हो गया. मॉडल टाउन थाना पुलिस रेवाड़ी सूचना मिलने पर मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बिहार का रहने वाला 35 साल का नितेश कुमार 35 राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी के पास रहता था.

वो रेवाड़ी की ही एक कंपनी में कार्यरत था. गुरुवार को वो कार से शहर की तरफ आ रहा था. कोनसीवास गांव रेवाड़ी के पास उसकी कार सामने से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई. टक्कर लगते ही उसकी स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा घुसी. हादसे में नितेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- रोहतक में शादी समारोह में आए युवकों के 2 गुट भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे, 2 युवक घायल

मॉडल टाउन थाना पुलिस रेवाड़ी ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जांच अधिकारी के मुताबिक दूसरी कार का ड्राइवर मौके से कार समेत फरार है. जिसे पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी. जांच अधिकारी ने बताया कि टक्कर लगने के बाद एक कार पेड़ से जा टकराई. शायद इसी वजह से युवक की मौत हुई है. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.