ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सड़क हादसे में पूर्व IPS सहित पांच घायल, हरियाणा सीएम विंडो के इंचार्ज की गाड़ी पलटी - रेवाड़ी सड़क हादसा

हरियाणा से इन दिनों सड़क हादसे की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. रेवाड़ी में सीएम विंडो के ओवरऑल इंचार्ज और पूर्व IPS ऑफिसर की गाड़ी नील गाय के अचानक सड़क पर आने से (road accident in rewari) पलट गई. गाड़ी में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

road accident in rewari
रेवाड़ी सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 5:28 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के पूर्व CID चीफ व फिलहाल सीएम विंडो के ओवरऑल इंचार्ज पूर्व IPSऑफिसर की फॉरच्यूनर कार बुधवार को महेन्द्रगढ़ रोड पर हादसे का शिकार हो गई. नील गाय अचानक बीच सड़क पर आ जाने की वजह से (in charge of CM Window car overturned) हादसा हुआ. हादसे में अनिल राव के अलावा, गनमैन, चालक व दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. (road accident in rewari)

विंडो इंचार्ज अनिल राव बुधवार की दोपहर गुरुग्राम से अपनी फॉरच्यूनर कार में सवार होकर महेन्द्रगढ़ के कस्बा कनीना के लिए चले थे. यहां उन्हें एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होना था. जैसे ही उनकी गाड़ी ने रेवाड़ी जिले की सीमा में बुड़ौली गांव को क्रॉस किया तो सीहा के पास अचानक नील गाय आगे आ गई. जिसके चलते चालक ने ब्रैक भी लगाए, लेकिन गाड़ी असंतुलित (in charge of CM Window car overturned) हो गई.

in charge of CM Window car overturned
हरियाणा सीएम विंडो के इंचार्ज की गाड़ी पलटी

असंतुलित होने पर गाड़ी ने रोड पर ही 3-4 पलटी खाई और फिर सड़क किनारे फंस गई. इस बीच सड़क से गुजर रहे लोगों ने फॉरच्यूनर में सवार लोगों को संभाला. गाड़ी में पूर्व आईपीएस ऑफिसर अनिल राव के अलावा उनका गनमैन, चालक व 2-3 अन्य लोग भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि सभी को मामूली चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें: करनाल में 17 वर्षीय युवक ने की खुदकुशी, बाल झड़ने की समस्या से था परेशान

वहीं, हादसे में फॉरच्यूनर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी का अगला हिस्सा सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ. प्रारंभिक जांच में नील गाय अचानक गाड़ी के आगे आ जाने के कारण हादसे की वजह बताई जा रही है. हालांकि खोल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. क्षतिग्रस्त फॉरच्यूनर कार डहीना चौकी में खड़ी की गई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड और कोहरे की दोहरी मार, 1 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

रेवाड़ी: हरियाणा के पूर्व CID चीफ व फिलहाल सीएम विंडो के ओवरऑल इंचार्ज पूर्व IPSऑफिसर की फॉरच्यूनर कार बुधवार को महेन्द्रगढ़ रोड पर हादसे का शिकार हो गई. नील गाय अचानक बीच सड़क पर आ जाने की वजह से (in charge of CM Window car overturned) हादसा हुआ. हादसे में अनिल राव के अलावा, गनमैन, चालक व दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. (road accident in rewari)

विंडो इंचार्ज अनिल राव बुधवार की दोपहर गुरुग्राम से अपनी फॉरच्यूनर कार में सवार होकर महेन्द्रगढ़ के कस्बा कनीना के लिए चले थे. यहां उन्हें एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होना था. जैसे ही उनकी गाड़ी ने रेवाड़ी जिले की सीमा में बुड़ौली गांव को क्रॉस किया तो सीहा के पास अचानक नील गाय आगे आ गई. जिसके चलते चालक ने ब्रैक भी लगाए, लेकिन गाड़ी असंतुलित (in charge of CM Window car overturned) हो गई.

in charge of CM Window car overturned
हरियाणा सीएम विंडो के इंचार्ज की गाड़ी पलटी

असंतुलित होने पर गाड़ी ने रोड पर ही 3-4 पलटी खाई और फिर सड़क किनारे फंस गई. इस बीच सड़क से गुजर रहे लोगों ने फॉरच्यूनर में सवार लोगों को संभाला. गाड़ी में पूर्व आईपीएस ऑफिसर अनिल राव के अलावा उनका गनमैन, चालक व 2-3 अन्य लोग भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि सभी को मामूली चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें: करनाल में 17 वर्षीय युवक ने की खुदकुशी, बाल झड़ने की समस्या से था परेशान

वहीं, हादसे में फॉरच्यूनर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी का अगला हिस्सा सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ. प्रारंभिक जांच में नील गाय अचानक गाड़ी के आगे आ जाने के कारण हादसे की वजह बताई जा रही है. हालांकि खोल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. क्षतिग्रस्त फॉरच्यूनर कार डहीना चौकी में खड़ी की गई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड और कोहरे की दोहरी मार, 1 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.