रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से जा टकराई. इसके बाद कार सर्विस रोड पर खड़े ट्राले के पीछे घुस गई. इस सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में जारी है. दिल्ली जयपुर हाईवे पर मौजूद लोगों ने इस सड़क हादसे की सूचना पुलिस को सूचना दी.
बताया जा रहा है कि दोनों जयपुर में एक शादी में गए थे. रात को वापस लौटते समय रेवाड़ी दिल्ली जयपुर हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. मरने वाला शख्स एयर फोर्स का रिटायर्ड कर्मचारी था. वो दिल्ली में बैंक में नौकरी करता था. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव किशनगढ़ के रहने वाले ओमप्रकाश और सुदर्शन दोनों अपनी वैगनआर कार से जयपुर में एक शादी समारोह में गए.
जब वो शादी समारोह से वापस रेवाड़ी जा रहे थे. तब दिल्ली जयपुर हाईवे गांव सालाहवास के नजदीक गाड़ी अनियंत्रित हो गई. जिससे कार सर्विस रोड पर जाकर खड़े ट्राले में घुस गई. हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है.
कसोला थाना पुलिस जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि देर रात को सूचना मिली थी गांव सालावास के नजदीक एक वैगनआर कार का एक्सीडेंट हो गया. सूचना पाकर हमारी टीम मौके पर पहुंची. जिसमें एक युवक ओमप्रकाश की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- रिश्तेदार के घर मातम मनाने जा रहे परिवार का एक्सीडेंट, एक महिला की मौत, 8 लोग घायल
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में यूपी के तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में सड़क हादसा, 2 ट्रकों की भिड़ंत के बाद आग लगने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत