रेवाड़ी: वीरवार को हरियाणा के रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि कार ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घायल युवक का इलाज रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. जबकि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया था.
कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बाई कला निवासी अजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया वो फिलहाल दिल्ली में रह रहा है. उसके ही गांव का उसका दोस्त योगेश कुमार मजदूरी करता है. योगेश काम करने के लिए रेवाड़ी जिले के गांव देहलावास गुलाबपुरा आया. शाम को जब काम खत्म करने के बाद वो बाइक पर गुरुग्राम की ओर जा रहा था. गोकल गढ़ पॉइंट पर उनका एक साथी धनेश भी मिल गया.
वो सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. उसी वक्त तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. तुरंत प्रभाव से एंबुलेंस की मदद से दोनों को शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने फरार कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सदर थाना प्रभारी शिव दर्शन ने बताया कि देर शाम को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी शहर के गोकलगढ़ बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो युवक को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जब तक आसपास के लोगों ने दोनों घायल मजदूरों को शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर दिया था. जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी घायल हो गया. मामले में फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही कार चालक को हिरासत में ले लिया जाएगा.