रेवाड़ी: जिले में शहीद परिवार के साथ पुलिस की बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है. डहिना पुलिस चौकी पर शहीद परिवार के साथ बर्बरता करने का आरोप है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो में दिख रहा है कि शहीद के परिजन शहीद स्मारक के आगे बैठकर बस शेल्टर बनाने का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं. लेकिन पुलिस ने आते ही वहां शहीद के परिजनों से मारपीट करनी शुरू कर दी और उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया.
ये भी पढ़ें: आरसी फर्जीवाड़ा: नीलामी की गाड़ियों का रिकॉर्ड खंगाल रही यमुनानगर SIT
पूरे मामले पर शहीद संदीप यादव की पत्नी मंजू देवी का कहना है कि शहीद स्मारक के सामने बस शेल्टर बनाया जा रहा है. पत्नी मंजू देवी ने बताया कि हम शहीद स्मारक के आगे बस शेल्टर बनाये जाने का विरोध कर रहे थे. बस शेल्टर बनाने के विरोध में हम लोग शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे. पुलिस ने हमें धरना स्थल से खदेड़ दिया.
मंजू देवी ने बताया कि डहिना पुलिस चौकी के इंचार्ज ने मेरे परिवार के साथ मारपीट की है. हमारे परिवार के लोगों को पुलिस घसीटते हुए थाने ले गई. शहीद संदीप यादव की पत्नी मंजू देवी बताया कि पुलिस ने मुझे भी धरना स्थल से जबरदस्ती हटाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: असुविधा के लिए खेद है! 18 फरवरी को 4 घंटे रेल रोकेंगे किसान, रेलवे की ऐसी है तैयारी