रेवाड़ी: गुरुवार को हरियाणा कर्मचारी आयोग के सदस्य डॉ. हंसराज जिला सचिवालय सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन की बैठक में पहुंचे. यहां उन्होंने संबोधन में कहा कि चयन आयोग अभी तक 62 हजार की भर्ती कर चुका है और अगले तीन महीने में 25 हजार की भर्ती और की जाएगी. साथ ही 8 हजार भर्ती के जो परिणाम लम्बित है वह शीघ्र घोषित किये जाएंगे.
उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई माह से सितंबर माह तक आयोग विभिन्न पदों के लिए परीक्षा लेगा. इसके लिए जिले में परीक्षार्थियों की क्षमता को देखते हुए और अधिक परीक्षा केन्द्र बनाये जाएं. उन्होंने बताया कि आयोग ने ग्रुप डी में 19 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा संचालित की थी जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं.
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले में अब तक 36 परीक्षा केन्द्र बनाये जाते हैं. जिसमें 11 हजार 232 अभ्यर्थी परीक्षा दे पाते हैं. अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए जिले में परीक्षा केंद्रों की क्षमता बढाई जाए ताकि जिले में परीक्षार्थियों की संख्या बढाकर 15 हजार की जा सके. डॉ. हंसराज ने कहा कि आयोग का लक्ष्य है कि एक ही शिफ्ट में परीक्षा हो जाए ताकि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो. इसी उद्देश्य से सैंट्रों की क्षमता बढ़ाने के लिए मीटिंग की जा रही है.