रेवाड़ी: गृह मंत्री अनिल विज के सख्त निर्देशों का असर रेवाड़ी में भी देखने को मिला. जहां ट्रैफिक पुलिस ने हरकत में आने के बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा.
रेवाड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान
रेवाड़ी ट्रैफिक पुलिस बुधवार को सड़कों पर उतरी तो वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वाहन चालक पुलिस को देख इधर-उधर भागते नजर आए. ट्रैफिक पुलिस ने रेवाड़ी शहर के नाईवाली चौक पर विशेष अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों के चालान काटे. साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि अगर सड़क पर चलते वक्त अपने कागजात और हेलमेट नहीं लगाया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के काटे चालान
रेवाड़ी यातायात निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि दुपहिया वाहन चालक को हैलमेट जरूर लगाकर चलना चाहिए. इससे उनकी खुद की सुरक्षा होती हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस आलाकमान के निर्देश पर रेवाड़ी में ये विशेष अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों के चालान काटे गए हैं. ज्यादार लोगों के चालान बिना हैलमेट और कागज पूरे नहीं होने पर किए गए हैं.
ये भी पढ़िए: रोहतक: कांग्रेसियों ने की डीसी ऑफिस में घुसने की कोशिश, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
इसके साथ ही रेवाड़ी यातायात निरीक्षक ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का ये अभियान आगे भी चलता रहेगा. जिससे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नकेल कसी जा सके.
ये भी पढ़िए: BJP के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने की हार की समीक्षा, सामने आए चौका देने वाले कारण