रेवाड़ी: पुलिस टीम ने बुधवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके बाइक चोर को गिरफ्तार किया. साथ ही टीम ने चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान धामलाका निवासी मनीष उर्फ खरोला के रूप में हुई, चोरी की जिस बाइक के साथ मनीष को गिरफ्तार किया गया है. वह बाइक उसने 19 जुलाई की सुबह रेजांगला पार्क के बाहर से चुराई थी.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात सीआईए को गुप्त सूचना मिली कि बाइक चोर मनीष चोरी की बाइक सहित लियो चौक के पास घूम रहा है. सूचना के अनुसार सीआईए इंचार्ज विद्या सागर व उनकी टीम ने आरोपित मनीष को धर दबोचा.
2500 से 3000 में बेचता था बाइक
पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष नशे की लत का आदि है. नशे की लत को पूरा करने के लिए वह बाइक को चुराकर 2500 से 3000 तक में कबाड़ी को बेच देता था.
दो बाइक व सामान बरमाद
पुलिस ने कबाड़ी के घर और दुकान पर तलाशी के दौरान दो बाइक व अन्य सामान बरामद किया है. डीएसपी हंसराज ने जानकारी दे हुए बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान आरोपियों द्वारा चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.