ETV Bharat / state

रेवाड़ी में ज़मीन को लेकर ख़ूनी जंग, दो गुट भिड़े, फायरिंग में एक युवक की मौत से हड़कंप

रेवाड़ी में जमीन विवाद को लेकर गोली चल गई. दो गुटों में विवाद के बाद एक युवक को गोली मार दी गई. घटना के सामने आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.

Rewari News Murder Land Dispute Person Killed with Licensed Gun Crime Haryana News
रेवाड़ी में मर्डर से हड़कंप
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 17, 2023, 10:06 AM IST

रेवाड़ी : शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात जिले के बावल क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

क्या है पूरा मामला ? : बताया जा रहा है कि बावल क्षेत्र के खुरमपुर गांव में अमित का मर्डर कर दिया गया. उसकी उम्र करीब 24 साल थी. पुलिस के मुताबिक हंसराम, दयाराम और प्रकाश में ज़मीनी विवाद चल रहा था. तीनों सगे भाई हैं. विवाद के चलते दोनों गुटों में गुरुवार रात ज़ोरदार झगड़ा हुआ. दोनों पक्ष के लोग खुरमपुर गांव के खेत में जुटे थे, तभी दोनों पक्षों के बीच ज़मीन को लेकर टकराव हो गया. इसी दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली अमित के सीने पर लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ज़मीन को लेकर जो झगड़ा हुआ, उसमें एक महिला समेत 2 लोग घायल भी हुए हैं.

पुलिस ने क्या कहा ? : बावल थाना प्रभारी लाजपत राय ने ईटीवी भारत को बताया कि देर रात ख़बर मिली कि खुरमपुर गांव में गोली चली है और एक युवक की मौत हो गई है. ख़बर मिलने के साथ ही पुलिस की पूरी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. वहां जाने के बाद लोगों से पूरी घटना की जानकारी ली गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि गोली लाइसेंसी बंदूक से चलाई गई है. वहीं इस दौरान घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है.

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में नई-नवेली दुल्हन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, 25 दिन पहले हुई थी शादी

रेवाड़ी : शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात जिले के बावल क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

क्या है पूरा मामला ? : बताया जा रहा है कि बावल क्षेत्र के खुरमपुर गांव में अमित का मर्डर कर दिया गया. उसकी उम्र करीब 24 साल थी. पुलिस के मुताबिक हंसराम, दयाराम और प्रकाश में ज़मीनी विवाद चल रहा था. तीनों सगे भाई हैं. विवाद के चलते दोनों गुटों में गुरुवार रात ज़ोरदार झगड़ा हुआ. दोनों पक्ष के लोग खुरमपुर गांव के खेत में जुटे थे, तभी दोनों पक्षों के बीच ज़मीन को लेकर टकराव हो गया. इसी दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली अमित के सीने पर लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ज़मीन को लेकर जो झगड़ा हुआ, उसमें एक महिला समेत 2 लोग घायल भी हुए हैं.

पुलिस ने क्या कहा ? : बावल थाना प्रभारी लाजपत राय ने ईटीवी भारत को बताया कि देर रात ख़बर मिली कि खुरमपुर गांव में गोली चली है और एक युवक की मौत हो गई है. ख़बर मिलने के साथ ही पुलिस की पूरी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. वहां जाने के बाद लोगों से पूरी घटना की जानकारी ली गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि गोली लाइसेंसी बंदूक से चलाई गई है. वहीं इस दौरान घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है.

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में नई-नवेली दुल्हन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, 25 दिन पहले हुई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.