रेवाड़ी : जिले के बावल कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया. चोरों ने देर रात एक दुकान का ताला तोड़ा और लाखों की चोरी कर डाली.
कैश के साथ ले गए सिगरेट-बीड़ी : बताया जा रहा है कि चोरों ने बावल कस्बे के रेलवे रोड स्थित कृष्ण गोपाल एंड संस की दुकान पर देर रात धावा बोला और दुकान का ताला तोड़ डाला. दुकान के मालिक राजेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि वे सिगरेट-बीड़ी के थोक व्यापारी हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने सिगरेट-बीड़ी की खेप बाहर से मंगवाई थी. रात में राजेंद्र कुमार अपनी दुकान को अच्छी तरह बंद करके घर चले गए थे. शुक्रवार सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकान की जांच की. इस दौरान उन्हें पता चला कि दुकान से 10 रुपए कैश मिसिंग है. साथ ही उन्होंने जो डेढ़ लाख रुपए की सिगरेट-बीड़ी मंगवाई थी, वो भी दुकान से गायब है. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को फोन पर दी.
पुलिस ने किया केस दर्ज : बावल थाना प्रभारी लाजपत ने ईटीवी भारत को बताया कि सुबह सूचना मिलने पर वे बावल कस्बे के दुकान में पहुंचे और वहां जाकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकानदार के मुताबिक लाखों के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. ऐसे में पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. वहीं मामले में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है.
बाज़ार में नहीं है सीसीटीवी : वहीं दुकानदारों ने बताया कि बाजार में सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहींं है. ना ही कोई सीसीटीवी प्रशासन ने लगवा रखा है और ना ही कोई चौकीदार वहां रहता है.
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में बाइक सवार बदमाशों ने की सीएससी संचालक को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात