रेवाड़ी: शुक्रवार को रेवाड़ी में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. रेवाड़ी में कोरोना के 66 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. नए मामलों के सामने आने के बाद रेवाड़ी में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 543 हो गई है.
रेवाड़ी में कोरोना रिकवरी रेट है कम
बता दें कि, नए मामले कहां से आए हैं, इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है. वहीं रेवाड़ी में कोरोना रिकवरी रेट भी बेहद खराब है. रेवाड़ी में कुल 543 कोरोना मरीजों में से सिर्फ 188 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है और 350 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है.
नए मरीजों को उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड और अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. अभी कोरोना के मामले में रेवाड़ी प्रदेश में छठे स्थान पर है. अगर ऐसे ही मामले आते रहे तो जल्द ही रेवाड़ी भिवानी को पीछे छोड़ते हुए पांचवे नंबर पर होगा.
वहीं बात करें हरियाणा की तो प्रदेश में शुक्रवार दोपहर तक कोरोना के 372 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 99 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अभी हरियाणा में कोरोना के 4,845 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- रैंडम सैंपलिंग में निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव