रेवाड़ीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दामाद और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. रेवाडी से कांग्रेस की टिकट पर पहली बार चुनाव लड़कर जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित विधायक चिरंजीव राव ने रेवाडी मंडी का दौरा किया और किसानों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने अधिकारीयों को फटकार लगते हुए कहां कि जो पिछले पांच सालों से रेवाड़ी के अन्नदाता की अनदेखी बीजेपी सरकार ने की है अब और नहीं होगी.
'किसानों के हक का पैसा लूटा गया'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए चिरंजीव राव ने कहा कि सरकार क्या अनाज मंडी में खुले परिसर और सड़कों पर कपास रखवाकर अन्नदाता की साल भर की मेहनत को बारिश में बर्बाद होने का इंतजार कर रही है. चिरंजीव राव ने कहा कि सरकारी रजिस्टरों में जो दाम चढ़ाए जा रहे है अन्नदाता को उस निर्धारित दामों से कही कम राशि देकर उनके हक का पैसा लूटा जा रहा है. विधायक ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि जो बंदरबांट का खेल पिछले 5 सालो तक चला वो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सरकार के खोखले दावे!
चिरंजीव राव ने कहा कि सरकार बोलती है कि किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाता है, लेकिन यहां पर किसानों को उनका हक भी नहीं दिया जा रहा है. विधायक ने कहा कि मौसम खराब है कभी भी बारिश हो सकती है सभी की जौ, कपास की फसल सब कुछ खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. इसलिए जल्द से जल्द किसानों की सारी फसल को खरीदना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः बढ़ते प्रदूषण पर सार्थक पहल, फर्रुखनगर के किसानों ने ली पराली ना जलाने की शपथ
विधानसभा दौरे पर विधायक
रेवाड़ी से विधायक ने अपनी विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैंने सरकारी अस्पताल का दौरा किया वहां पर देखा कि कोई व्यवस्था नहीं है. कुछ दवाईयां तो पिछले 1 महीने से खत्म है, सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं है. इसके अलावा वृद्वा आश्रम में खाने की व्यवस्था ठीक नहीं है. शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ चुकी है. उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि पिछले पांच साल से बीजेपी ने यहां पर कुछ नहीं किया केवल नारों और जुमलेबाजी से जनता का पेट भरने की कोशिश की है.