ETV Bharat / state

रेवाड़ी के गढ़ी गांव में सामूहिक आत्महत्या का मामला: झुलसे दंपति की आज हुई मौत - रेवाड़ी के गढ़ी गांव में सामूहिक आत्महत्या

रेवाड़ी के गढ़ी गांव में परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या (family commits suicide in Garhi village of Rewari) करने के मामले में गंभीर झुलसे दंपति की रोहतक पीजीआई में सोमवार को मौत हो गई. वहीं, इनके तीनों बच्चों की रविवार को ही मौत हो गई थी.

family commits suicide in Garhi village of Rewari
रेवाड़ी के गढ़ी गांव में सामूहिक आत्महत्या का मामला
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 2:49 PM IST

रेवाड़ी: शनिवार रात को हरियाणा के रेवाड़ी के गढ़ी गांव में सामूहिक आत्महत्या मामले में दंपति की भी सोमवार सुबह मौत हो गई. जबकि परिवार के तीनों बच्चों की रविवार को ही मौत हो गई थी. रविवार देर शाम को तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. वहीं, दंपति के शवों का आज पुलिस रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराएगी. इस मामले में रेवाड़ी पुलिस ने मृतक के भाई व दो भतीजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मृतक दंपति ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसकी कसोला थाना पुलिस जांच कर रही है. रेवाड़ी के गांव गढ़ी के रहने वाले लक्ष्मण सिंह बावल क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे. शनिवार रात लक्ष्मण ने अपनी पत्नी, 16 वर्षीय बेटी अनीषा, 14 वर्षीय निशा व 10 वर्षीय बेटे हितेश के साथ खुदकुशी की कोशिश की थी.

पढ़ें: रेवाड़ी में घर में आग लगने से 3 बच्चे जिंदा जले, मां बाप की हालत गंभीर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण ने अपनी पत्नी रेखा व तीनों बच्चों के साथ अपने पैरों को भी रस्सियों से बांध दिया था. घर में धमाके के साथ आग लगने पर पड़ोसियों ने आगजनी की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, जिस पर आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक बच्चों की जलकर मौत हो गई और दंपति गंभीर रूप से झुलस गए थे.

पढ़ें: भिवानी में पुलिस का प्रो एक्टिव अभियान, जिले की सीमाएं सील कर की जा रही वाहनों की सघन जांच

कसोला थाना जिला रेवाड़ी के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस दर्दनाक घटना में झुलसे दंपति ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया है और इनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है. हालांकि मृतक के भाई व दो भतीजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

रेवाड़ी: शनिवार रात को हरियाणा के रेवाड़ी के गढ़ी गांव में सामूहिक आत्महत्या मामले में दंपति की भी सोमवार सुबह मौत हो गई. जबकि परिवार के तीनों बच्चों की रविवार को ही मौत हो गई थी. रविवार देर शाम को तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. वहीं, दंपति के शवों का आज पुलिस रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराएगी. इस मामले में रेवाड़ी पुलिस ने मृतक के भाई व दो भतीजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मृतक दंपति ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसकी कसोला थाना पुलिस जांच कर रही है. रेवाड़ी के गांव गढ़ी के रहने वाले लक्ष्मण सिंह बावल क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे. शनिवार रात लक्ष्मण ने अपनी पत्नी, 16 वर्षीय बेटी अनीषा, 14 वर्षीय निशा व 10 वर्षीय बेटे हितेश के साथ खुदकुशी की कोशिश की थी.

पढ़ें: रेवाड़ी में घर में आग लगने से 3 बच्चे जिंदा जले, मां बाप की हालत गंभीर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण ने अपनी पत्नी रेखा व तीनों बच्चों के साथ अपने पैरों को भी रस्सियों से बांध दिया था. घर में धमाके के साथ आग लगने पर पड़ोसियों ने आगजनी की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, जिस पर आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक बच्चों की जलकर मौत हो गई और दंपति गंभीर रूप से झुलस गए थे.

पढ़ें: भिवानी में पुलिस का प्रो एक्टिव अभियान, जिले की सीमाएं सील कर की जा रही वाहनों की सघन जांच

कसोला थाना जिला रेवाड़ी के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस दर्दनाक घटना में झुलसे दंपति ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया है और इनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है. हालांकि मृतक के भाई व दो भतीजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.