रेवाड़ी: जिले में बदमाशों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा. रेवाड़ी से एक मामला सामने ऐसा आया है जहां घर में घुसकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों और रॉड से उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और फिर उस पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की. इतना ही नहीं बचाव में आई उसकी पत्नी पर भी पिस्तौल तान दी.
जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के गांव खोरी निवासी मोहन सिंह व उसकी पत्नी घर में अकेले थे. तभी गांव के ही रहने वाले संदीप उर्फ चौटाला व उसका भाई राहुल, मंजीत उर्फ सापट उसके घर में घुस गए. आरोपियों में से एक के हाथ में पिस्तौल और दो आरोपियों के हाथ में लाठी-डंडे और रॉड थी. इससे पहले मोहन सिंह कुछ समझ पाता आरोपियों ने उसे घर में ही दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- रेल टिकट रद्द हुई तो सर्च किया कस्टमर केयर नंबर, साइबर ठगों ने खाते से उड़ा लिए 3 लाख 23 हजार
मोहन सिंह को एक व्यक्ति ने पकड़ा लिया, जबकि दो आरोपी उस पर बुरी तरह टूट पड़े. आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडो और रॉड से हमला करते हुए उसके हाथ-पैर तोड़ डाले. इतना ही नहीं उसकी जेब से 10 हजार रुपए भी निकल लिए. कुछ देर बाद सफेद रंग की एक स्विफ्ट कार घर के बाहर पहुंची. हमलावर मोहन सिंह को घर के बाहर खिंचकर ले गए और फिर स्विफ्ट गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने की कोशिश की गई.
आरोपियों ने इस कदर मोहन सिंह पर हमला किया कि उसके शरीर पर 18 जगह चोटें आई है. वारदात के वक्त उसकी पत्नी घर में थी, जिसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके उपर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी दी. मोहन सिंह को अधमरा कर हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल की पत्नी ने तुरंत अपने जेठ हरविन्द्र सिंह को सूचना दी. इसके बाद मोहन को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- शादी की सालगिरह पर युवक ने की आत्महत्या, डीसी रेट पर था कार्यरत