ETV Bharat / state

रेवाड़ी एम्स निर्माण प्रक्रिया को लेकर डीसी ने अधिकारियों की ली बैठक

रेवाड़ी के माजरा गांव में एम्स (Rewari AIIMS) की निर्माण प्रक्रिया को लेकर डीसी यशेंद्र सिंह ने एम्स निर्माण समिति पदाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ प्रगति कार्य की समीक्षात्मक बैठक की.

Rewari AIIMS news
Rewari AIIMS news
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 5:53 PM IST

रेवाड़ी: एम्स निर्माण (Rewari AIIMS) प्रक्रिया को लेकर डीसी यशेंद्र सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में एम्स निर्माण समिति पदाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ प्रगति कार्य की समीक्षात्मक बैठक की. डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि गांव माजरा क्षेत्र में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. हर पहलू से एम्स निर्माण समिति को साथ लेकर सरकार व प्रशासन प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.

बैठक में डीसी ने कहा कि एम्स निर्माण के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में रेवाड़ी का अहम योगदान रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देशों की अनुपालना करते हुए एम्स निर्माण प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बताया कि प्रस्तावित एम्स स्थल के आसपास किसी भी रूप से अनाधिकृत रूप से कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने दी माजरा कॉआपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी के पदाधिकारियों सहित एम्स निर्माण सहयोग समिति के लोगों से बातचीत करते हुए एम्स निर्माण प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया.

डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में एम्स निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन की ओर से निर्धारित व्यवस्थाओं के अनुरूप कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं विकासात्मक बदलाव के कारण इस क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से किसी भी स्तर पर अवैध निर्माण पर भी पारखी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि यदि कहीं भी अवैध निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वहां तुरन्त प्रभाव से अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यदि कोई निर्धारित नियमों की अवहेलना करता है तो सम्बंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- बजट 2022: स्वास्थ्य क्षेत्र को 8925 करोड़ का प्रावधान, हरियाणा के जिला अस्पताल किए जाएंगे अपग्रेड

डीसी ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी आदेश दिए गए हैं कि उक्त क्षेत्र में किसी भी स्तर पर जमीन की रजिस्ट्री न हो पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए और निर्धारित नियमों की पालना गंभीरता से की जाए. बैठक में डीसी के समक्ष दी माजरा कॉआपरेटिव सोसायटी के प्रधान जगदीश सिंह ने प्रशासनिक स्तर पर एम्स निर्माण के लिए उठाए जा रहे कदमों पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि माजरा में एम्स जैसे प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान का आगमन विकास की दृष्टि से भी अहम रहेगा. एम्स निर्माण सहयोग समिति हर स्तर पर प्रशासन की सहयोगी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: एम्स निर्माण (Rewari AIIMS) प्रक्रिया को लेकर डीसी यशेंद्र सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में एम्स निर्माण समिति पदाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ प्रगति कार्य की समीक्षात्मक बैठक की. डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि गांव माजरा क्षेत्र में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. हर पहलू से एम्स निर्माण समिति को साथ लेकर सरकार व प्रशासन प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.

बैठक में डीसी ने कहा कि एम्स निर्माण के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में रेवाड़ी का अहम योगदान रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देशों की अनुपालना करते हुए एम्स निर्माण प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बताया कि प्रस्तावित एम्स स्थल के आसपास किसी भी रूप से अनाधिकृत रूप से कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने दी माजरा कॉआपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी के पदाधिकारियों सहित एम्स निर्माण सहयोग समिति के लोगों से बातचीत करते हुए एम्स निर्माण प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया.

डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में एम्स निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन की ओर से निर्धारित व्यवस्थाओं के अनुरूप कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं विकासात्मक बदलाव के कारण इस क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से किसी भी स्तर पर अवैध निर्माण पर भी पारखी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि यदि कहीं भी अवैध निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वहां तुरन्त प्रभाव से अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यदि कोई निर्धारित नियमों की अवहेलना करता है तो सम्बंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- बजट 2022: स्वास्थ्य क्षेत्र को 8925 करोड़ का प्रावधान, हरियाणा के जिला अस्पताल किए जाएंगे अपग्रेड

डीसी ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी आदेश दिए गए हैं कि उक्त क्षेत्र में किसी भी स्तर पर जमीन की रजिस्ट्री न हो पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए और निर्धारित नियमों की पालना गंभीरता से की जाए. बैठक में डीसी के समक्ष दी माजरा कॉआपरेटिव सोसायटी के प्रधान जगदीश सिंह ने प्रशासनिक स्तर पर एम्स निर्माण के लिए उठाए जा रहे कदमों पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि माजरा में एम्स जैसे प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान का आगमन विकास की दृष्टि से भी अहम रहेगा. एम्स निर्माण सहयोग समिति हर स्तर पर प्रशासन की सहयोगी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.