ETV Bharat / state

इंटरनेट पर हेल्पलाइन नंबर सर्च करना व्यापारी को पड़ा महंगा, मिनटों में खाते से कट गए ढाई लाख रुपये - रेवाड़ी में व्यापारी से ठगी

Rewari Crime News: साइबर ठग ने रेवाड़ी में एक स्क्रैप व्यापारी को गूगल पर हेल्पलाइन नंबर सर्च कर नेट बैंकिंग से संबंधित जानकारी मांगना महंगा पड़ गया. शातिर ठग ने एक एप डाउनलोड कराकर उसके खाते से ढाई लाख रुपये की नकदी साफ कर दी

Trader cheated in Rewari
साइबर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Mar 12, 2022, 11:35 AM IST

रेवाड़ी: साइबर ठग ने रेवाड़ी में एक स्क्रैप व्यापारी को गूगल पर हेल्पलाइन नंबर सर्च कर नेट बैंकिंग से संबंधित जानकारी मांगना महंगा पड़ गया. शातिर ठग ने एक एप डाउनलोड कराकर उसके खाते से ढाई लाख रुपये की नकदी साफ कर (Trader cheated in Rewari) दी. साइबर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी हैं.


मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव पाल्हावास के रहने वाले विनोद कुमार ने गांव में ही स्क्रैप का काम करते हैं. शुक्रवार को उन्हें किसी को पैसे ट्रांसफर करने थे लेकिन अचानक उनकी IDBI की नेट बैंकिंग बंद हो गई. नेट बैंकिंग बंद होने पर उसने तुरंत गूगल से नंबर सर्च किया तो नंबर बैंक की बजाए शातिर ठग का मिल गया. उसने सर्च किए नंबर पर कॉल की तो ठग ने खुद को बैंक कस्टमर कैयर अधिकारी बताते हुए बातचीत शुरु कर दी.

बाद में इसी ऐप पर 3 खातों को एड कराकर कुछ रकम एड करने की बात की लेकिन विनोद ने पैसे एड करने से मना कर दिया. उसके बाद शातिर ठग ने भरोसा दिलाया कि उसके खाते से कोई रकम नहीं कटेगी. इसके बाद विनोद ने सबसे पहले शातिर ठग द्वारा दिए गए फेडरेल बैंक के खाते में 74 हजार 999 रुपये जबकि दूसरे बैंक कोडक महेन्द्रा में 74 हजार 999 और फिर एक अन्य बैंक खाते में 99 हजार 999 रुपए एड कर दिए.

ये भी पढ़ें- नशीला पदार्थ नही देने पर फॉर्च्यूनर सवार तीन युवकों ने की फायरिंग, हमले में बाल-बाल बचा युवक

कुछ देर बाद ही विनोद के कैनरा बैंक के खाते से 3 बार में कुल ढाई लाख रुपए की नकदी कट गई. उसने फिर से उसी नंबर पर फोन किया तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला. विनोद तुरंत केनरा बैंक के मैनेजर के पास पहुंचा तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. उसने शातिर ठग द्वारा दिए गए तीनों खातों से संबंधित ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी सहित साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: साइबर ठग ने रेवाड़ी में एक स्क्रैप व्यापारी को गूगल पर हेल्पलाइन नंबर सर्च कर नेट बैंकिंग से संबंधित जानकारी मांगना महंगा पड़ गया. शातिर ठग ने एक एप डाउनलोड कराकर उसके खाते से ढाई लाख रुपये की नकदी साफ कर (Trader cheated in Rewari) दी. साइबर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी हैं.


मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव पाल्हावास के रहने वाले विनोद कुमार ने गांव में ही स्क्रैप का काम करते हैं. शुक्रवार को उन्हें किसी को पैसे ट्रांसफर करने थे लेकिन अचानक उनकी IDBI की नेट बैंकिंग बंद हो गई. नेट बैंकिंग बंद होने पर उसने तुरंत गूगल से नंबर सर्च किया तो नंबर बैंक की बजाए शातिर ठग का मिल गया. उसने सर्च किए नंबर पर कॉल की तो ठग ने खुद को बैंक कस्टमर कैयर अधिकारी बताते हुए बातचीत शुरु कर दी.

बाद में इसी ऐप पर 3 खातों को एड कराकर कुछ रकम एड करने की बात की लेकिन विनोद ने पैसे एड करने से मना कर दिया. उसके बाद शातिर ठग ने भरोसा दिलाया कि उसके खाते से कोई रकम नहीं कटेगी. इसके बाद विनोद ने सबसे पहले शातिर ठग द्वारा दिए गए फेडरेल बैंक के खाते में 74 हजार 999 रुपये जबकि दूसरे बैंक कोडक महेन्द्रा में 74 हजार 999 और फिर एक अन्य बैंक खाते में 99 हजार 999 रुपए एड कर दिए.

ये भी पढ़ें- नशीला पदार्थ नही देने पर फॉर्च्यूनर सवार तीन युवकों ने की फायरिंग, हमले में बाल-बाल बचा युवक

कुछ देर बाद ही विनोद के कैनरा बैंक के खाते से 3 बार में कुल ढाई लाख रुपए की नकदी कट गई. उसने फिर से उसी नंबर पर फोन किया तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला. विनोद तुरंत केनरा बैंक के मैनेजर के पास पहुंचा तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. उसने शातिर ठग द्वारा दिए गए तीनों खातों से संबंधित ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी सहित साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 12, 2022, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.