रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही. बृहस्पतिवार देर रात मां बेटे को बंधकर बनाकर उनसे लूटपाट का मामला सामने (Loot In Rewari) आया है. लूट की यह वारदात रघुनाथपुर गांव की है. बेखौफ बदमाशों ने बदमाशों ने घर में सो रहे मां-बेटे को पिस्टल के बल पर बंधक बनाया और फिर घर से 19 तोला सोना के आभूषण और कैश लूट लिया. इसके बाद बदमाश महिला और उसके बेटे को चारपाई से बांधकर फरार हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से टिकला गांव के रहने वाले प्रवीण कुमार का परिवार पिछले 20 साल से रघुनाथपुरा गांव में मकान बनाकर रह रहा है. बीती रात प्रवीण कुमार और उसकी मां दोनों घर के अंदर बारामदे में चारपाई डालकर सो रहे थे तभी पालतू कुत्ता भोंकने लगा तो प्रवीण की आंख खुल गई. इस बीच दीवार फांदकर चार बदमाश उनके घर में दाखिल हुए.बदमाशों ने मुंह पर चुन्नी बांधी हुई थी.
बदमाश सीधे प्रवीण के पास पहुंचे और कनपटी पर पिस्टल लगा दी और उसे धमकी दी कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे. इतने में मां की आंख खुली तो दूसरे बदमाश ने उन्हें भी पिस्टल लगा दी. बदमाशों ने प्रवीण को घर की रसोई में बंद कर लिया और फिर घर के कमरों में रखी अलमारी से 19 तोला सोना, जिसमें 4 सोने की चैन, 4 सोने की अंगूठी, दो मंगलसूत्र, चार जोड़ी कानों की बाली, 800 ग्राम चांदी और आलमारी में रखे नौ हजार पांच रुपये कैश लूट ले लिए. बदमाश प्रवीण का पर्स भी चोरी कर ले गए जिसमें कागजात और पैसे थे.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में व्यापारी के साले का अपहरण, फोन पर की पैसों की डिमांड
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने प्रवीण और उसकी मां के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और दोनों को चारपाई पर लेटा दिया. इसके बाद असानी से घर से भाग गए. काफी शोर मचाने के बाद उनका पड़ोसी सोनू घर पहुंचा और दोनों के हाथ-पैर खोले. बाद में सोनू के मोबाइल से पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बावल पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी लूटेरों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि मामले को सुलझाने के दो टीमें बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP