ETV Bharat / state

रेवाड़ी में चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से चोरी हुआ 7 तोला सोना, पुलिस ने केस किया दर्ज

Rewari Crime News : ट्रेन के एससी कोच भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. रेवाड़ी में चोरों ने चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से सात तोला सोना चुरा लिया. एक परिवार शादी में मुंबई से रेवाड़ी आया था. जब वे एसीसी कोच से उतर रहे थे. तभी सात तोला सोना बैग को काटकर चुरा लिया गया.

rewari news jewellery stolen from chandigarh bandra express train case registered
रेवाड़ी में चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी-2 कोच में हुई 7 तोला सोने की चोरी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2023, 4:51 PM IST

रेवाड़ी: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. स्टेशन आने से पहले गेट पर बैग रखना आपको भारी पड़ सकता है. रेवाड़ी में जब ऐसा ही काम एक फाइनेंसर ने किया तो उसके बैग से सात तोला सोना चोरी चला गया. घटना कैसे घटी पूरी खबर पढिए ?.

दरअसल मुंबई के बांद्रा ईस्ट में रहने वाले योगेश बासवाला के परिवार में शादी थी. वे फाइनेंस का काम करते हैं. वे अपने मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से रेवाड़ी आ रहे थे. उन्होंने बताया कि उनको शादी के लिए रेवाड़ी के बलवाड़ी गांव में जाना था. वे अपनी पत्नी रजनी और मां इमरती देवी के साथ चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच A-2 में सफर कर रहे थे.उन्हें रेवाड़ी स्टेशन पर उतरना था. उनके पास कुल 6 बैग थे.ज्यादा सामान होने के कारण, जब ट्रेन नारनौल के पास पहुंची तो उन्होंने पहले से ही सारे बैग एक साथ जमा करके कोच के गेट के पास रख लिए. योगेश ने बताया कि उस वक्त 6-7 लोग गेट के पास ही खड़े हुए थे.इनमें एक लाल रंग के बड़े बैग में 5 लाख रुपए कीमत के करीब साढ़े 7 तोला सोने के गहने और आधा किलो चांदी के आभूषण रखे हुए थे. गेट पर खड़े लोगों को इसकी भनक लग गई. उन्होंने वहीं बैग काटकर सोना और चांदी चुरा लिए. चोरी का पता योगेश को बाद में लगा.

जीआरपी एसएचओ श्याम सिंह ने बताया है कि मुंबई के योगेश बासवाला ने शिकायत दी है. इसमें बैग काटकर तीन तोले का मंगलसूत्र, चार तोला सोने के दो हार, दो सोने की अंगूठी के अलावा आधा किलो चांदी के आभूषण चुराने का आरोप लगाया गया है.शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी है. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

हरियाणा के सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में यूपी के तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा
पानीपत पुलिस ने हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार, 5 देसी पिस्तौल और 6 मैगजीन बरामद
भिवानी में एक बार फिर चली दनादन गोलियां: पुरानी रंजिश के चलते चार बदमाशों ने एक व्यक्ति पर की फायरिंग, जानिए पूरा मामला

रेवाड़ी: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. स्टेशन आने से पहले गेट पर बैग रखना आपको भारी पड़ सकता है. रेवाड़ी में जब ऐसा ही काम एक फाइनेंसर ने किया तो उसके बैग से सात तोला सोना चोरी चला गया. घटना कैसे घटी पूरी खबर पढिए ?.

दरअसल मुंबई के बांद्रा ईस्ट में रहने वाले योगेश बासवाला के परिवार में शादी थी. वे फाइनेंस का काम करते हैं. वे अपने मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से रेवाड़ी आ रहे थे. उन्होंने बताया कि उनको शादी के लिए रेवाड़ी के बलवाड़ी गांव में जाना था. वे अपनी पत्नी रजनी और मां इमरती देवी के साथ चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच A-2 में सफर कर रहे थे.उन्हें रेवाड़ी स्टेशन पर उतरना था. उनके पास कुल 6 बैग थे.ज्यादा सामान होने के कारण, जब ट्रेन नारनौल के पास पहुंची तो उन्होंने पहले से ही सारे बैग एक साथ जमा करके कोच के गेट के पास रख लिए. योगेश ने बताया कि उस वक्त 6-7 लोग गेट के पास ही खड़े हुए थे.इनमें एक लाल रंग के बड़े बैग में 5 लाख रुपए कीमत के करीब साढ़े 7 तोला सोने के गहने और आधा किलो चांदी के आभूषण रखे हुए थे. गेट पर खड़े लोगों को इसकी भनक लग गई. उन्होंने वहीं बैग काटकर सोना और चांदी चुरा लिए. चोरी का पता योगेश को बाद में लगा.

जीआरपी एसएचओ श्याम सिंह ने बताया है कि मुंबई के योगेश बासवाला ने शिकायत दी है. इसमें बैग काटकर तीन तोले का मंगलसूत्र, चार तोला सोने के दो हार, दो सोने की अंगूठी के अलावा आधा किलो चांदी के आभूषण चुराने का आरोप लगाया गया है.शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी है. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

हरियाणा के सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में यूपी के तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा
पानीपत पुलिस ने हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार, 5 देसी पिस्तौल और 6 मैगजीन बरामद
भिवानी में एक बार फिर चली दनादन गोलियां: पुरानी रंजिश के चलते चार बदमाशों ने एक व्यक्ति पर की फायरिंग, जानिए पूरा मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.