ETV Bharat / state

रेवाड़ी में नशा कारोबारी को किया गिरफ्तार, आरोपी के घर से बरामद हुई सुल्फा, स्मैक और पिस्टल - haryana latest news

Rewari Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सोमवार देर शाम एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से स्मैक, सुल्फा और पिस्टल बरामद किया गया है. इसके अलावा आरोपी के पास से 3 जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है.

arrested drug dealer In Rewari
रेवाड़ी में नशा कारोबारी को किया गिरफ्तार, आरोपी के घर से बरामद हुई सुल्फा, स्मैक और पिस्टल
author img

By

Published : May 17, 2022, 11:13 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सोमवार देर शाम एक शख्स को गिरफ्तार किया ( arrested drug dealer In Rewari) है. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से स्मैक, सुल्फा और पिस्टल बरामद किया गया है. इसके अलावा आरोपी के पास से 3 जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ सिटी थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है.

रेवाड़ी एंटी नार्कोटिक्स सेल के इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि वैद्यवाड़ा इलाके में मोनू उर्फ छंगा स्मैक और सुल्फा बेचने का काम करता है. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद मोनू उर्फ छंगा को ट्रैप किया गया. इसके बाद उसके घर के आस-पास पूरी घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार किया.

इसके बाद इस बात की सूचना ड्यूटी मजिस्ट्रेट को दी गई. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मोनू की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4.68 ग्राम स्मैक, 58 ग्राम सुल्फा और एक पिस्टल के साथ 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा

सब इंस्पेक्टर विद्या सागर ने बताया कि मोनू इस धंधे में काफी लंबे समय से संलिप्त था. उसके खिलाफ शहर थाना में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. सब इंस्पेक्टर विद्यासागर ने बताया है कि शहर में इस प्रकार का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा और जो भी इस प्रकार का कारोबार करता पाया था उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सोमवार देर शाम एक शख्स को गिरफ्तार किया ( arrested drug dealer In Rewari) है. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से स्मैक, सुल्फा और पिस्टल बरामद किया गया है. इसके अलावा आरोपी के पास से 3 जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ सिटी थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है.

रेवाड़ी एंटी नार्कोटिक्स सेल के इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि वैद्यवाड़ा इलाके में मोनू उर्फ छंगा स्मैक और सुल्फा बेचने का काम करता है. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद मोनू उर्फ छंगा को ट्रैप किया गया. इसके बाद उसके घर के आस-पास पूरी घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार किया.

इसके बाद इस बात की सूचना ड्यूटी मजिस्ट्रेट को दी गई. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मोनू की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4.68 ग्राम स्मैक, 58 ग्राम सुल्फा और एक पिस्टल के साथ 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा

सब इंस्पेक्टर विद्या सागर ने बताया कि मोनू इस धंधे में काफी लंबे समय से संलिप्त था. उसके खिलाफ शहर थाना में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. सब इंस्पेक्टर विद्यासागर ने बताया है कि शहर में इस प्रकार का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा और जो भी इस प्रकार का कारोबार करता पाया था उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.