रेवाड़ी: बावल क्षेत्र में आज 5 साल की बच्ची का शव झाड़ियां में पड़ा मिला. खेल स्टेडियम के सामने जाने वाले कच्चे रास्ते पर झाड़ियां में बच्ची का शव पड़ा हुआ था. वहां से जा रहे एक युवक को देर शाम बदबू आई, जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी. डीसीपी संजीव बल्हारा, एसपी दीपक सहारण समेत जब पुलिस दस्ता मौके पर पहुंचा तो उसे सड़ी-गली हालत में डेड बॉडी मिली. अभी तक बच्ची की कोई भी पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है.
पुलिस टीम का सर्च ऑपरेशन : पुलिस ने बताया कि उसे देर शाम 5 बजे सूचना मिली की बावल स्टेडियम के सामने जाने वाला एक कच्चा रास्ता है और उस पर बहुत ज्यादा बदबू आ रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया. झाड़ियों में एक 5 साल की बच्ची का शव पड़ा मिला.
ये भी पढ़ें - Woman Commits Suicide In Rewari: महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, पति और दो बच्चों पर FIR
परिजनों की तलाश जारी : अभी तक बच्ची के परिजनों का पता नहीं चला है.बताया जा रहा है कि शव 10 से 15 दिन पुराना है. सूत्रों की माने तो हत्या करके इस शव को यहां पर फेंका गया है. सीन ऑफ क्राइम के अलावा SFL की टीम को भी बुलाया गया, लेकिन अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.