रेवाड़ी: सोमवार को कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूनियनों द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया है. रेवाड़ी में भी जिला बार एसोसिएशन द्वारा वर्क सस्पेंड रखकर किसानों का समर्थन किया गया.
किसानों का समर्थन करते हुए वकीलों ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और आज आंदोलन पर है. हम किसानों का समर्थन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आंदोलन शांतिपूर्ण चले और कोई समाधान निकलने के बाज जीवन फिरसे पटरी पर लौटे.
ये भी पढे़ं- सिंघु बॉर्डर पर लगे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की गुमशुदगी के पोस्टर
बार एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि जब कोई नया कानून बनता है तो उसमें कुछ खामियां रह जाती हैं और कृषि कानूनों में भी कुछ खामियां हैं जिसकी वजह से किसान आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश का अन्नदाता सर्दी में आंदोलन करने के लिए मजबूर है इसलिए रेवाड़ी बार एसोसिएशन द्वारा वर्क सस्पेंड रखकर उनका समर्थन किया गया है.