ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए रेवाड़ी प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर निरंतर एडवाइजरी जारी की जा रही है. सीएमओ कृष्ण कुमार ने निजी और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को निरंतर आमजन को कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं.

rewari administration issued advisory
कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम के लिए एडवाइजरी
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 11:13 PM IST

रेवाड़ी: चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस की दहशक विश्व में देखने को मिल रही है. कोरोनावायरस भारत में ना फैले इसके लिए राष्ट्र स्तर के साथ-साथ प्रदेश एतिहातन बरती जा रही है. अगर बात हरियाणा की करें तो प्रदेश में भी चीन से आने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है.

रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर निरंतर एडवाइजरी जारी की जा रही है. सीएमओ कृष्ण कुमार ने निजी और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को निरंतर आमजन को कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं.

रेवाड़ी प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब 24 घंटे चलेंगी फ्लाइट्स, 20 फरवरी को चंडीगढ़-गोवा फ्लाइट से शुरुआत

सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने बताया कि कोरोनावायरस का कोई भी केस अभी तक संज्ञान में नहीं आया है. वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए एहतियातन कदम उठाना जरूरी है. किसी भी वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता और छोटी-छोटी सावधानियां अहम होती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज या टीका नहीं है. बचाव और रोकथाम के लिए जागरूकता ही बचाव है.

क्या है कोरोना वायरस ?
कोरोनावायरस एक तरह का संक्रमित होने वाला वायरस है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वायरस को लेकर लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है. इस वायरस के लक्षण निमोनिया की तरह ही होते हैं.

लक्षण और कैसे फैलता है ये वायरस ?
कोरोनावायरस से बुखार, सांस लेने में दिक्कत, सर्दी-जुकाम खांसी, नाक का लगातार बहना, सिर में दर्द, आंखों में जलन और अंगों का काम करना बंद करना आदि शामिल है. कोरोनावायरस के कारण अमूमन लोगों में सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आते हैं, लेकिन असर गंभीर हो तो मौत भी हो सकती है.

रेवाड़ी: चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस की दहशक विश्व में देखने को मिल रही है. कोरोनावायरस भारत में ना फैले इसके लिए राष्ट्र स्तर के साथ-साथ प्रदेश एतिहातन बरती जा रही है. अगर बात हरियाणा की करें तो प्रदेश में भी चीन से आने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है.

रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर निरंतर एडवाइजरी जारी की जा रही है. सीएमओ कृष्ण कुमार ने निजी और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को निरंतर आमजन को कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं.

रेवाड़ी प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब 24 घंटे चलेंगी फ्लाइट्स, 20 फरवरी को चंडीगढ़-गोवा फ्लाइट से शुरुआत

सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने बताया कि कोरोनावायरस का कोई भी केस अभी तक संज्ञान में नहीं आया है. वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए एहतियातन कदम उठाना जरूरी है. किसी भी वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता और छोटी-छोटी सावधानियां अहम होती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज या टीका नहीं है. बचाव और रोकथाम के लिए जागरूकता ही बचाव है.

क्या है कोरोना वायरस ?
कोरोनावायरस एक तरह का संक्रमित होने वाला वायरस है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वायरस को लेकर लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है. इस वायरस के लक्षण निमोनिया की तरह ही होते हैं.

लक्षण और कैसे फैलता है ये वायरस ?
कोरोनावायरस से बुखार, सांस लेने में दिक्कत, सर्दी-जुकाम खांसी, नाक का लगातार बहना, सिर में दर्द, आंखों में जलन और अंगों का काम करना बंद करना आदि शामिल है. कोरोनावायरस के कारण अमूमन लोगों में सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आते हैं, लेकिन असर गंभीर हो तो मौत भी हो सकती है.

Intro:कोरोना व एच वन एन वन वायरस से बचाव व रोकथाम को लेकर प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी
वायरस से बचाव के लिए विभागों को व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश
रेवाड़ी 4 फरवरी।


Body:जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम को लेकर निरंतर एडवाइजरी जारी की जा रही है। सीएमओ कृष्ण कुमार ने निजी व सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को निरंतर आमजन को कोरोना व एच वन एन वन वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने बताया कि कोरोना व एच वन एन वन वायरस का कोई भी केस अभी तक संज्ञान में नहीं आया है। वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए एहतियातन कदम उठाना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग और शहरी क्षेत्र में स्थानीय शहरी निकाय विभाग से तालमेल करने करते हुए आमजन को वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता और छोटी-छोटी सावधानियां अहम होती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार कोरोनावायरस का अभी तक कोई इलाज या टीका नहीं है। बचाव व रोकथाम के लिए जागरूकता ही बचाव है।
क्या है कोरोना वायरस:
कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमित होने वाला वायरस है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वायरस को लेकर लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है। इस वायरस के लक्षण निमोनिया की तरह ही होते है। यह वायरस कोरोनावायरस परिवार से संबंध रखने वाला वायरस है।
लक्षण व कैसे फैलता है यह वायरस:
कोरोना वायरस से बुखार, सांस लेने में दिक्कत, सर्दी-जुकाम खांसी, नाक का लगातार बहना, सिर में दर्द, आंखों में जलन और अंगों का काम करना बंद करना आदि शामिल है। कोरोना वायरस के कारण अमूमन सम्मिलित लोगों में सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आते हैं लेकिन असर गंभीर हो तो मौत भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जिसमें यह पुष्टि होती है कि यह वायरस एक शख्स से दूसरे को भी होता है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कहने के पीछे वजह यह है कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें मरीजों की देखभाल करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में भी संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हैं। इस मौजूदा वायरस को लेकर यही सबसे बड़ा डर है कि इससे सबसे पहले फेफड़े प्रभावित हो रहे हैं। इस वायरस का संक्रमण होते ही संक्रमित शख्स को खांसी और नजले की शिकायत हो जाती है।
वायरस से बचाव की जरूरत:
सीएमओ कृष्ण कुमार ने बताया कि अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन व गर्म पानी से धोएं, हाथों को साफ रखें। बिना धोए हुए हाथों से अपने अंगों जैसे आंख नाक व मुंह आदि को न छुएं। खांसते हुए छींकते वक्त अपना मुंह व नाक हाथ या टिशू पेपर से कवर कर लें इसके बाद हाथों को गर्म पानी व साबुन से अच्छी तरह धोएं और टिशू पेपर को नष्ट कर दें। खांसी जुकाम व बुखार से पीड़ित व्यक्ति से ज्यादा नजदीक में ना जाएं। खुले में घूम रहे पशुओं से सीधा संपर्क या टच ना करें। पशुओं का मीट अन्य उत्पाद को सही तरीके से पका कर ही सेवन करें बिना पका हुआ मांस व अन्य पशु उत्पाद का सेवन न करें। लक्षण प्रतीक होने पर रोगी तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह ले। नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, कोसली में भी उपचार की सुविधा है। जिला में कोई केस नहीं है लेकिन सावधानी जरूरी है। सीएमओ ने बताया कि रेवाड़ी जिला में वर्ष 2017 में एच वन एन वन वायरस पीड़ित केस नहीं मिला है कोरोनावायरस का भी कोई केस अपने जिले में अभी तक नहीं है लेकिन सावधानी जरूरी है। किसी भी व्यक्ति को खांसी जुकाम में बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन अपने डॉक्टर से जरूर तुरंत सलाह ले। सीएमओ ने कहा कि जिला उपायुक्त के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोकथाम के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं रेवाड़ी व कोसली में वायरस से पीड़ित रोगी के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड भी बना दिए गए हैं।
बाइट--कृष्ण कुमार, सीएमओ रेवाड़ी।


Conclusion:कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लोगों को भी जागरूकता अपनानी पड़ेगी ताकि इस वायरस से बचा जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.