रेवाड़ी: राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग ने नगर के बाल भवन में जिला स्तरीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. बालिका दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
हुड्डा ने कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम को क्रियान्वयन करने में जिला रेवाड़ी ने बेहतर कार्य किया है. ये कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और बालिका विकास में अहम साबित होगा. राहुल हुड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि यह दिन लड़कियों को समर्पित है.
दिया ये संदेश
इसका उद्देश्य लड़कियों को हर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सहयोग देना और सुविधाएं मुहैया कराना है. उन्होंने कहा कि लड़कियों के अधिकार शिक्षा स्वास्थ और पोषण समेत कई अहम विश्व पर लड़कियों को समान अधिकार देने से ही समानता आई है.
सरकार ने लड़कियों के लिए विभिन्न योजनाएं शुरु की है, जैसे 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ', पिछड़े वर्ग लड़कियों की शिक्षा के लिए सम सहायता समूह द्वारा काम किया जा रहा है. राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उदय से घटे कन्या शिशु लिंगानुपात के पति लोगों को जागरुक करने तथा लड़कों के पति सकारात्मक सोच पैदा करना है.
लैंगिक भेदभाव दूर करना लक्ष्य
जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने कहा कि लड़कियों के प्रति होने वाले भेदभाव को दूर करने और परिवार और समाज में जागरुकता फैलाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि समाज में लड़कियों के पति लैंगिक भेदभाव और पक्षपात दूर करने लड़कियों को समान अवसर देने ज्यादा से ज्यादा सुविधा और सहयोग देने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है.
ये भी जाने- राष्ट्रीय बाल पुरस्कार : बच्चों से बोले पीएम मोदी- मुझे आपसे प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है
इस दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर छात्राओं को अवॉर्ड भी दिए गए. खास तौर पर उन माताओं को सम्मानित किया गया है जिन्होंने दो या तीन बेटियों को ही अपना संपूर्ण परिवार माना है. उन पंचायतों को भी सम्मानित किया गया है जिन्होंने लिंग अनुपात बढ़ाने में सहयोग किया है.