ETV Bharat / state

रेवाड़ी में नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार, राजस्थान में कर चुका है एक मर्डर - बावल थाना पुलिस रेवाड़ी

रेवाड़ी में बावल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. राजस्थान में हत्या के बाद रेवाड़ी में नाबालिग लड़की को किडनैप कर रेप की (Rape case after kidnapping in Rewari) वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी के पास से हथियार (Accused arrested with weapon) भी बरामद किए गए हैं. कोर्ट में पेश कर आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है.

Accused arrested with weapon
रेवाड़ी में हथियार समेत आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 5:15 PM IST

रेवाड़ी में दुष्कर्म के आरोपी के पास से हथियार बरामद.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में नाबालिग लड़की को किडनैप कर दुष्कर्म की (Rape case after kidnapping in Rewari) वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी पर पहले से 7 से 8 मामले दर्ज है. जिनमें हत्या के एक मामले में वो राजस्थान वांटेड था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से इस मामले में और हथियार के बारे में भी पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी.

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी में पिछले 10 साल से रहने वाले यूपी के एक परिवार की 12 साल की लड़की का 4 दिसंबर की रात अपहरण किया गया था. बावल थाना पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग (Accused arrested with weapon) का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है. नाबालिग से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से लेकर गया था.

Weapon recovered from the accused
दुष्कर्म के आरोपी के पास से हथियार बरामद.

उसके बाद आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (Rape case after kidnapping in Rewari) किया. बाद में बावल थाना पुलिस ने दुष्कर्म की धारा जोड़ते हुए बदमाश साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. इस मामले पर पुलिस ने साइबर सैल और मुखबिर की मदद ली तो आरोपी का सुराग हाथ लगा. बावल थाना प्रभारी विद्या सागर ने बताया कि आरोपी साहिल राजस्थान के जिला अलवर के कस्बा शाहजापुर के गांव सागसाण का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में चोरों के हौसले बुलंद, पांच दुकानों के तोड़े ताले, CCTV में कैद

आरोपी के खिलाफ 7-8 अपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही उसने शाहजहांपुर में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. भिवाड़ी एसपी ने उसके उपर 2 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था. मंगलवार को बावल थाना पुलिस रेवाड़ी ने गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से एक देसी कट्टा एक पिस्टल के अलावा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है. मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि आखिर हथियार उसके पास कहां से आए.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ बनकर इलाज कर रहा था आरोपी

पुलिस ने 376 के तहत और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजस्थान का ही रहने वाला है राजस्थान में भी आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और रेवाड़ी में भी केस दर्ज हैं. मामले मे शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से असलहा भी बरामद किया गया है पहले भी इन आरोपियों के जो सहयोगी रहे हैं उनके बार में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी.

रेवाड़ी में दुष्कर्म के आरोपी के पास से हथियार बरामद.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में नाबालिग लड़की को किडनैप कर दुष्कर्म की (Rape case after kidnapping in Rewari) वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी पर पहले से 7 से 8 मामले दर्ज है. जिनमें हत्या के एक मामले में वो राजस्थान वांटेड था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से इस मामले में और हथियार के बारे में भी पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी.

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी में पिछले 10 साल से रहने वाले यूपी के एक परिवार की 12 साल की लड़की का 4 दिसंबर की रात अपहरण किया गया था. बावल थाना पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग (Accused arrested with weapon) का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है. नाबालिग से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से लेकर गया था.

Weapon recovered from the accused
दुष्कर्म के आरोपी के पास से हथियार बरामद.

उसके बाद आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (Rape case after kidnapping in Rewari) किया. बाद में बावल थाना पुलिस ने दुष्कर्म की धारा जोड़ते हुए बदमाश साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. इस मामले पर पुलिस ने साइबर सैल और मुखबिर की मदद ली तो आरोपी का सुराग हाथ लगा. बावल थाना प्रभारी विद्या सागर ने बताया कि आरोपी साहिल राजस्थान के जिला अलवर के कस्बा शाहजापुर के गांव सागसाण का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में चोरों के हौसले बुलंद, पांच दुकानों के तोड़े ताले, CCTV में कैद

आरोपी के खिलाफ 7-8 अपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही उसने शाहजहांपुर में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. भिवाड़ी एसपी ने उसके उपर 2 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था. मंगलवार को बावल थाना पुलिस रेवाड़ी ने गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से एक देसी कट्टा एक पिस्टल के अलावा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है. मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि आखिर हथियार उसके पास कहां से आए.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ बनकर इलाज कर रहा था आरोपी

पुलिस ने 376 के तहत और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजस्थान का ही रहने वाला है राजस्थान में भी आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और रेवाड़ी में भी केस दर्ज हैं. मामले मे शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से असलहा भी बरामद किया गया है पहले भी इन आरोपियों के जो सहयोगी रहे हैं उनके बार में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.