रेवाड़ी: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का 70वां जन्मदिन उनके कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. रेवाड़ी के राव गोपाल चौक स्थित अपने कार्यालय में प्रधान नवीन उदयवीर ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के 70वें जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा.
कार्यकर्ताओं ने राव के जन्मदिन पर 70 किलो लड्डू स्थानीय लोगों में बांटकर अपनी खुशी को दोगुना किया. समर्थकों ने इस अवसर पर आतिशबाजी के साथ-साथ ढोल पर जमकर डांस किया. उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह पिछले 40 वर्षों से अहीरवाल में राजनीति नहीं समाज सेवा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- स्कूल में ही दिख गई थी केजरीवाल की 'नेतागीरी' जब बने थे क्लास मॉनिटर, दोस्त ने सुनाए किस्से
उन्होंने कहा कि इस जन्मदिन पर वो राव इंद्रजीत से उम्मीद करते हैं कि अहीरवाल को एम्स निर्माण करवाकर एक विशेष सौगात जन्मदिन पर इलाके की जनता को भेंट करें. इस दौरान समर्थकों ने राव इंद्रजीत के लिए गाना भी गाया, 'तुम जियो हजारों साल-साल के दिन हो पचास हजार'.