रेवाड़ी: निकाय चुनाव प्रचार अभियान अब गति पकड़ने लगा है. खासकर भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेता प्रचार के लिए लगातार रेवाड़ी पहुंच रहे हैं. वहीं निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में वार पलटवार का सिलसिला अब शुरू हो गया है. अब बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा ने कुमारी शैलजा के बयान पर पलटवार किया है.
दरअसल, शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा रेवाड़ी पहुंची और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के बाद कुमारी शैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एसवाईएल के मुद्दे को लेकर उपवास रख रही है. भाजपा की बरगलाने व ड्रामा करने की पुरानी आदत है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के निकाय चुनाव प्रभारी रामबिलास शर्मा ने कुमारी शैलजा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी मर्यादा भूल रही है. भारतीय जनता पार्टी का 19 दिसंबर को पूरी श्रद्धा के साथ उपवास रखने का निर्णय पहले से ही था.
ये भी पढ़ें- अंबाला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ? जानिए
उन्होंने कहा कि एसवाईएल को लेकर जितना काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ. कुमारी शैलजा की उपवास को लेकर टिप्पणी मर्यादाहीन है. कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी को खुश करने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की तरह ना तो सिर झुका के चुनाव लड़ रही है और ना ही सिर छुपा कर, वो तो अपने कार्यकर्ताओं को कमल के निशान पर चुनाव लड़ा रही है. उन्होंने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रेवाड़ी आ रहे हैं जिनका चार जगह चाय पर कार्यक्रम है. साथ ही वे भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र भी जारी करेंगे.
खैर निकाय चुनाव में नेताओं में वार पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. अब देखना ये होगा कि 27 दिसंबर को मतदान के बाद 30 दिसंबर को आने वाले चुनावी परिणामों में किसका उम्मीदवार सिंहासन पर विराजमान होगा.
ये भी पढ़ें- एसवाईएल को लेकर बीजेपी का उपवास सिर्फ ड्रामा है: कुमारी सैलजा