रेवाड़ीः हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा कर दी गई है. सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगमों के साथ रेवाड़ी नगर परिषद के चुनावों के लिए मतदान 27 दिसंबर को होना है. जिसको लेकर रातनीतिक दलों में भी हलचल तेज हो चुकी है. बीजेपी रेवाड़ी नगर परिषद में कमल पर ही चुनाव लड़ने की बात कर रही है. हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री और चुनाव प्रभारी रामबिलास शर्मा ने इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं की अहम बैठक ली है.
हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री और चुनाव प्रभारी रामबिलास शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही नगर परिषद चेयरमैन पद का उम्मीदवार तय करेंगे. इसके लिए सभी चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बायोडाटा मांगा गया है. जिसके बाद प्रत्याशियों का चयन होगा. इसके लिए एक समिति का गठन होगा, जो चुनाव देखेगी. ये सारी प्रक्रिया 1 से 2 दिन में पूरी कर ली जाएगी. रामबिलास शर्मा ने कहा कि बीजेपी मेयर चुनाव पार्टी टिकट पर लड़ती आई है और इस बार भी वो सिंबल पर चुनाव लड़ने जा रही है.
ये हैं अहम तारीखें
हरियाणा में तीन नगर निगम और एक नगर परिषद चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 27 दिसंबर को सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगम चुनाव और रेवाड़ी नगर परिषद के लिए मतदान होगा. जबकि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा चुनाव आयुक्त से जानें निकाय चुनाव का पूरा प्रोग्राम
आचार संहिता लागू
निकाय चुनावों को लेकर 11 से 16 दिसंबर तक नॉमिनेशन की तिथि रहेगी. जिसमें सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. वहीं 17 तारीख को स्क्रुटनी जबकि 18 दिसंबर को नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी. जिन जिलों में चुनाव होने हैं वहां पर 3 दिसंबर से आचार संहिता भी लागू कर दी गई है.