ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर BJP में बैठकों का दौर शुरू, प्रत्याशियों से मांगा गया बायोडाटा

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 8:05 AM IST

रेवाड़ी नगर परिषद के चुनाव की घोषणा होते ही बीजेपी के लिए टिकट पाने वालों की भीड़ लग गई है. इसी कड़ी में नगर परिषद के चुनाव प्रभारी और पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की.

ram bilas sharma took meeting regarding rewari city council election
नगर निकाय चुनावों को लेकर BJP में बैठकों का दौर शुरू, प्रत्याशियों से मांगा गया बायोडाटा

रेवाड़ीः हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा कर दी गई है. सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगमों के साथ रेवाड़ी नगर परिषद के चुनावों के लिए मतदान 27 दिसंबर को होना है. जिसको लेकर रातनीतिक दलों में भी हलचल तेज हो चुकी है. बीजेपी रेवाड़ी नगर परिषद में कमल पर ही चुनाव लड़ने की बात कर रही है. हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री और चुनाव प्रभारी रामबिलास शर्मा ने इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं की अहम बैठक ली है.

हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री और चुनाव प्रभारी रामबिलास शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही नगर परिषद चेयरमैन पद का उम्मीदवार तय करेंगे. इसके लिए सभी चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बायोडाटा मांगा गया है. जिसके बाद प्रत्याशियों का चयन होगा. इसके लिए एक समिति का गठन होगा, जो चुनाव देखेगी. ये सारी प्रक्रिया 1 से 2 दिन में पूरी कर ली जाएगी. रामबिलास शर्मा ने कहा कि बीजेपी मेयर चुनाव पार्टी टिकट पर लड़ती आई है और इस बार भी वो सिंबल पर चुनाव लड़ने जा रही है.

निकाय चुनाव को लेकर BJP में बैठकों का दौर शुरू, प्रत्याशियों से मांगा गया बायोडाटा

ये हैं अहम तारीखें

हरियाणा में तीन नगर निगम और एक नगर परिषद चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 27 दिसंबर को सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगम चुनाव और रेवाड़ी नगर परिषद के लिए मतदान होगा. जबकि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा चुनाव आयुक्त से जानें निकाय चुनाव का पूरा प्रोग्राम

आचार संहिता लागू

निकाय चुनावों को लेकर 11 से 16 दिसंबर तक नॉमिनेशन की तिथि रहेगी. जिसमें सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. वहीं 17 तारीख को स्क्रुटनी जबकि 18 दिसंबर को नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी. जिन जिलों में चुनाव होने हैं वहां पर 3 दिसंबर से आचार संहिता भी लागू कर दी गई है.

रेवाड़ीः हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा कर दी गई है. सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगमों के साथ रेवाड़ी नगर परिषद के चुनावों के लिए मतदान 27 दिसंबर को होना है. जिसको लेकर रातनीतिक दलों में भी हलचल तेज हो चुकी है. बीजेपी रेवाड़ी नगर परिषद में कमल पर ही चुनाव लड़ने की बात कर रही है. हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री और चुनाव प्रभारी रामबिलास शर्मा ने इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं की अहम बैठक ली है.

हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री और चुनाव प्रभारी रामबिलास शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही नगर परिषद चेयरमैन पद का उम्मीदवार तय करेंगे. इसके लिए सभी चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बायोडाटा मांगा गया है. जिसके बाद प्रत्याशियों का चयन होगा. इसके लिए एक समिति का गठन होगा, जो चुनाव देखेगी. ये सारी प्रक्रिया 1 से 2 दिन में पूरी कर ली जाएगी. रामबिलास शर्मा ने कहा कि बीजेपी मेयर चुनाव पार्टी टिकट पर लड़ती आई है और इस बार भी वो सिंबल पर चुनाव लड़ने जा रही है.

निकाय चुनाव को लेकर BJP में बैठकों का दौर शुरू, प्रत्याशियों से मांगा गया बायोडाटा

ये हैं अहम तारीखें

हरियाणा में तीन नगर निगम और एक नगर परिषद चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 27 दिसंबर को सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगम चुनाव और रेवाड़ी नगर परिषद के लिए मतदान होगा. जबकि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा चुनाव आयुक्त से जानें निकाय चुनाव का पूरा प्रोग्राम

आचार संहिता लागू

निकाय चुनावों को लेकर 11 से 16 दिसंबर तक नॉमिनेशन की तिथि रहेगी. जिसमें सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. वहीं 17 तारीख को स्क्रुटनी जबकि 18 दिसंबर को नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी. जिन जिलों में चुनाव होने हैं वहां पर 3 दिसंबर से आचार संहिता भी लागू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.