रेवाड़ी: खबर है कि राजस्थान के नीमराणा में बैंक मैनेजर ने रेवाड़ी के एक होटल में आत्महत्या कर ली. बैंक मैनेजर का शव होटल के कमरे में मिला. खबर है कि बैंक मैनेजर अपनी पत्नी को मीटिंग में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वो वापस नहीं लौटा. खबर है कि बैंक मैनेजर रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड स्थित होटल बिलबेरी में रुका था. टाइम पूरा होने के बाद जब वो बाहर नहीं आया, तो होटल मालिक ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला.
इसकी शिकायत होटल मालिक ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंची. पुलिस को कमरे में बैंक मैनेजर का शव मिला. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर सौम्य पारीक राजस्थान के जयपुर का रहने वाला था. सौम्य की उम्र 32 साल थी. घर से वो शुक्रवार को अपनी पत्नी को मीटिंग में जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वो घर नहीं पहुंचा.
परिजनों ने जब उसके फोन पर संपर्क किया, तो उसने फोन नहीं उठाया. शनिवार को सौम्य का शव सर्कुलर रोड स्थित एक होटल में मिला. उसके साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है. ये सुसाइड नोट पुलिस की तरफ से अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. शहर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी शहर के सर्कुलर रोड पर स्थित एक होटल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या? हिसार में शिक्षक की मौत, रेलवे स्टेशन के पास मिला शव
जांच अधिकारी के मुताबिक हमने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और जांच शुरू कर दी. मरने वाला युवक राजस्थान के नीमराणा का रहने वाला सौम्य है. मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिस पर उसने अपने ऊपर कर्ज बताया है. मरने वाला युवक शादीशुदा है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.