रेवाड़ी: रविवार को रेवाड़ी में 6 घंटे मूसलाधार बारिश हुई. जिसकी वजह से शहर पानी-पानी हो गया. वार्ड नंबर-1 मोहल्ला 4 फीट तक पानी जमा हो गया. ये पानी लोगों के घरों में घुस गया. जिसकी वजह से घरों में रखा सामान खराब हो गया. रेवाड़ी में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं शहर के मुख्य बाजारों में पानी ही पानी दिखाई दिया. जिला प्रशासन की तरफ से पानी निकासी के इंतजाम किए गए हैं, लेकिन अभी लोगों को जलभराव से राहत नहीं मिली.
पानी निकासी को लेकर जिला प्रशासन की टीम शहर में सक्रिय हो गई है. जगह-जगह जलभराव को लेकर पानी निकलवाया जा रहा है. रेवाड़ी नगर परिषद के अधिकारी और एसडीएम होशियार सिंह भी खुद फील्ड में हैं, लेकिन मानसून से पहले नगर परिषद की तरफ से सीवर और नालों की सफाई तक नहीं करवाई गई. जिसकी वजह से रेलवे रोड, धारूहेड़ा चुंगी, मॉडल टाउन और नई आबादी में 4 फीट तक पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
बता दें कि रविवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश देखने को मिली. वहीं चंडीगढ़ मौसम विभाग ने सोमवार को भी हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने रविवार को भी हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. अब सोमवार से हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि रविवार को मौसम पूर्वानुमान सामान्य की तरह रहेगा, लेकिन किसी भी वक्त तेज तूफान और बिजली गरजने की संभावना बन सकती है.