रेवाड़ी: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन नोट वेस्टर्न रेलवे वर्कर्स की बोनस मांग को सरकार ने मान लिया है. इसके बाद कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. इस दौरान मंडल मंत्री देवेंद्र यादव ने कहा कि ये कर्मचारी की एकता है जिसे सरकार ने मान लिया है.
बता दें कि भारत सरकार ने यूनियन द्वारा उठाए गए बोनस की मांग को चक्का जाम होने से 1 दिन पहले ही मान लिया गया और इससे पहले यूनियन ने मांग पूरी न होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी. अब दीपावली के अवसर पर बोनस देने के एलान के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है. रेल कर्मचारियों ने रेवाड़ी रेलवे स्टेशन लोकल अभी में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया गया.
कोविड-19 के चलते आर्थिक तंगी बताकर साल 2020 में रेल कर्मचारियों को सरकार दीपावली के अवसर पर बोनस ना देने की योजना बना रही थी लेकिन कर्मचारियों ने हड़ताल की और चक्का जाम की चेतावनी देकर उन्हें बोनस देने पर बाध्य किया. यूनियन के मंडल मंत्री देवेंद्र यादव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा उनकी मांग को मानते हुए बोनस का एलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें- रामनिवास सुरजाखेड़ा ने संभाला हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग का पदभार
उन्होंने कहा कि नाइट ड्यूटी और डीए सहित अन्य मांगो पर भी सरकार से मांग की गई है. भारत सरकार द्वारा बोनस का एलान करने के उपलक्ष में आज दुर्गा पूजा की अवसर पर लड्डू बांटकर खुशी मना गई है. उन्होंने मांग माने जाने पर भारत सरकार का धन्यवाद किया.